सोने की कीमत में उछाल, फिर एक लाख के पार हुई कीमत, जानें 22-24 कैरेट गोल्ड का रेट

7 hours ago 1

भारतीय सर्राफा बाजार में आज यानी 23 जुलाई को सोना और चांदी सस्ती हुई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 100502 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में कमी देखने को मिली है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना महंगा हुआ है और चांदी सस्ती हुई है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     99508 100502 994 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      99110 100100 990 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      91149 92060 911 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74631 75377 746 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      58212 58794  582 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      114493 105500 8993
 रुपये सस्ती

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 100100 रुपये है, जो मंगलवार को 99110 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 92060 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो मंगलवार को 91149 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 75377 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58794 रुपये है.

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 105500 रुपये किलो है, जो मंलगवार को 114493 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article