Indian Racing League 2025: दर्शकों से घिरे हुए रेसिंग ट्रैक पर जब कारों के बीच रफ्तार की जंग होती है तो हर किसी की धड़कने बढ़ जाती हैं. बीते कुछ सालों में भारत में भी मोटरस्पोर्ट को रफ्तार देने की खूब कोशिश हुई है. चाहे वो साल 2011 और 2013 का इंडियन ग्रां प्री (Indian Grand Prix) का फार्मूला-1 रेस हो साल 2023 में आयोजित इंडियन मोटरसाइकिल ग्रां प्री (MoptoGP). ये दोनों ही रेस देश की राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) में आयोजित हुई थी.
लेकिन अब देश इंडियन रेसिंग लीग (IRL) के नेक्स्ट सीजन की तैयारी कर रहा है, जिसे पहली बार साल 2019 में शुरू किया गया था. ये इस लीग का पांचवा सीजन है जिसे अगले महीने अगस्त में आयोजित किया जाएगा. इस रेस में 5 राउंड होंगे और यह चैंपियनशिप कोयंबटूर में कारी मोटर स्पीडवे, चेन्नई में मद्रास रेस इंटरनेशनल सर्किट और बेंगलुरु में ब्रेन रेसवे में आयोजित की जाएगी.
किस कार से होगी रेसिंग:
ये रेस ऐसी नहीं है कि आप अपने मनपसंद की कोई भी कार लेकर रेसिंग ट्रैक पर उतर जाएं. बल्कि इंडियन रेसिंग लीग में वुल्फ जीबी08 थंडर (Wolf GB08 Thunder) सिंगल-सीटर कार का इस्तेमाल किया जाता है. जिसमें अप्रिलिया RSV4 इंजन लगा हुआ है. यहां, प्रत्येक टीम को दो कारें और चार रेसर मैदान में उतारने होते हैं, तथा प्रत्येक टीम में एक महिला ड्राइवर होना अनिवार्य है. इस सीजन में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
क्या है इंडियन रेसिंग लीग का शेड्यूल
राउंड | तारीख | रेसिंग वेन्यू |
R1 | 15-17 अगस्त | कारी मोटर स्पीडवे, कोयंबटूर |
R2 | 22-24 अगस्त | मद्रास रेस इंटरनेशनल सर्किट, चेन्नई |
R3 | 3-5 अक्टूबर | कारी मोटर स्पीडवे, कोयंबटूर |
R4 | 1-2 नवंबर | घोषित नहीं |
R5 | 29-30 नवंबर | घोषित नहीं |
इंडियन रेसिंग लीग (IRL) के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक और यहां तक भूतपूर्व क्रिकेटर्स भी अपनी रेसिंग टीमों को रफ्तार की इस जंग में उतार रहे हैं. तो आइये जानें इस रेसिंग लीग में हिस्सा लेने वाली टीम और उनके मालिकों के बारे में-
टीम: किच्चा किंग्स बेंगलुरु
ओनर: किच्चा सुदीप (कन्नड़ फिल्म अभिनेता)
कन्नड़ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता किच्चा सुदीप आईआरएल के ग्लैमर में शामिल होने वाले नए ओनर हैं. सुदीप ने चैंपियनशिप की बेंगलुरु फ्रेंचाइजी को
एक्वॉयर किया है. अब इसका नाम बदलकर किच्चा किंग्स बेंगलुरु कर दिया गया है. टीम में 2024 सीज़न के लिए रिशोन राजीव, कैटलिन वुड, जूलियस दिनेसेन, काइल कुमारन जैसे ड्राइवर शामिल थे, संभावना है कि इन रेसर्स को इस साल भी बरकरार रखा जाएगा.
हैदराबाद ब्लैकबर्ड्स
को-ओनर: नागा चैतन्य (तेलुगु अभिनेता)
तेलुगु सिनेमा के स्टार नागा चैतन्य के स्वामित्व वाली हैदराबाद ब्लैकबर्ड्स, भारतीय रेसिंग लीग में एक पावरफुल टीम है. पिछले सीजन में इस फ्रैंचाइज़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था. 2023 आईआरएल ड्राइवर्स और टीम्स चैंपियनशिप दोनों में ये टीम उपविजेता रही है. अखिल रवींद्र, नील जानी और अनिंदिथ रेड्डी जैसे अनुभवी रेसरों के साथ, ब्लैकबर्ड्स से लोगों को काफी उम्मीदे हैं.
पिछले दो सीजन से जॉन अब्राहम की टीम गोवा एसेस विजेता रही है. Photo: IndianRacingLeague/Insta
गोवा एसेस जेए रेसिंग
को-ओनर: जॉन अब्राहम (बॉलीवुड अभिनेता)
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के नेतृत्व में गोवा एसेस जेए रेसिंग, 2024 इंडियन रेसिंग लीग में सबसे ताकतवर टीम के रूप में उभरी थी. टीम ने सोहिल शाह, राउल हाइमन, गैब्रिएला जिलकोवा और शाहन अली मोहसिन के शानदार प्रदर्शन के साथ टीम चैम्पियनशिप और एंट्रेंट टाइटल दोनों खिताब जीते हैं. इस सीजन में भी संभवत: टीम में कोई बदलाव नहीं करेगी.
कोलकाता रॉयल टाइगर्स
को-ओनर: सौरव गांगुली (भूतपूर्व क्रिकेटर)
क्रिकेट के मैदान में अपने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से करोंड़ों का दिल जीतने वाली सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम कोलकाता रॉयल टाइगर्स ने 2024 में इंडियन रेसिंग लीग में शुरूआत किया था. सौरव की टीम अभी नई जरूर है लेकिन पिछले सीजन में इस टीम ने अपने परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही बटोरी थी.
स्पीड डेमन्स दिल्ली
को-ओनर: अर्जुन कपूर (बॉलीवुड अभिनेता)
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर स्पीड डेमन्स दिल्ली की टीम के मालिक हैं. पिछले सीजन में इस टीम के मेल-फिमेल ड्राइवर डुओ ने तहलका मचा दिया था. इस टीम में आकाश गौड़ा और साई संजय - के साथ अनुभवी अंतरराष्ट्रीय रेसर अल्वारोपेरेंटे और एंजेलिक डेटावर्नियर भी शामिल हैं. जबदरस्त अनुभवी रेसर्स की बदौलत स्पीड डेमन्स दिल्ली एक मजबूत टीम के रूप में उभरी है.
चेन्नई टर्बो राइडर्स
ओनर: एकॉर्ड ग्रुप और भारत इंस्टीट्यूट
चेन्नई टर्बो राइडर्स ने IRL के पिछले सीज़न के दौरान दो वुल्फ GB08 कारों की रेस लगाई थी. जॉन लैंकेस्टर और रयान मोहम्मद की कार नंबर 23 इस चैंपियनशिप के उप-विजेता रहे. वहीं टीम के अन्य रेसर संदीप कुमार, मीरा एर्डा और एमिली डुग्गन ने टीम के लिए महत्वपूर्ण अंक जोड़े थे. उम्मीद है कि इस बार चेन्नई टर्बो राइडर्स बेहतर परफॉर्मेंस के साथ पोडियम फीनिश कर पाएगी.
पिछले सीजन के विजेता
सीजन | ड्राइवर | टीम |
2019 | अवार्ड नहीं मिला | बेंगलुरु रेसिंग स्टार्स |
2022 | अखिल रवींद्र | हैदराबाद ब्लैकबर्ड्स |
2023 | राउल हाइमन और सोहिल शाह | गोवा एसेस |
2024 | राउल हाइमन और सोहिल शाह | गोवा एसेस |
नोट: कोरोना महामारी के चलते 2020 और 2021 में आयोजन नहीं हुआ था.
इंडियन रेसिंग लीग के इस बार के सीजन में भी गोवा एसेस एक मजबूत टीम नज़र आ रही है. पिछले कुछ सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग हॉट-स्टॉर और फैनकोड द्वारा की गई थी. इस बार के सीजन के बारे में अभी आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
---- समाप्त ----