'CM नीतीश के जिले में हो रहे मर्डर, बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त है...', चिराग पासवान ने साधा अपने ही सहयोगियों पर निशाना

2 hours ago 1

बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला है. सोमवार को एक बयान जारी करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और अपराध अपने चरम पर है.

नीतीश कुमार के गृह जिले का जिक्र
उन्होंने खास तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा का जिक्र करते हुए कहा कि 'जब मुख्यमंत्री के ही जिले में अपराधी बेखौफ होकर दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या कर सकते हैं, तो यह स्पष्ट दर्शाता है कि अपराधियों का मनोबल कितना ऊंचा है.

रविवार को हुआ था मर्डर
दरअसल, रविवार को नालंदा जिले के बिहारशरीफ में अज्ञात अपराधियों ने 16 वर्षीय हिमांशु पासवान और 20 वर्षीय अनु कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. चिराग पासवान ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, निंदनीय और मानवता को झकझोरने वाली करार दिया.

उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से फोन पर बातचीत की है और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

चिराग पासवान ने कहा, 'इस तरह की घटनाएं न केवल बिहार की छवि को धूमिल करती हैं, बल्कि यह सवाल उठाती हैं कि राज्य में आम नागरिक कितना सुरक्षित है. बता दें कि इस घटना ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक बहस को हवा दे दी है.

राहुल गांधी का नीतीश पर हमला
बता दें कि चार दिन पहले पटना में एक बिजेनसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद विपक्ष भी नीतीश कुमार पर हमलावर हो गया. राहुल गांधी ने कहा था कि पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की सरेआम गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार ने मिलकर बिहार को 'भारत का क्राइम कैपिटल' बना दिया है.

उन्होंने कहा कि आज बिहार लूट, हत्या और गोलीबारी के साए में जीने को मजबूर है. अपराध यहां एक 'नया नॉर्मल' बन चुका है, और सरकार बेबस और नाकाम दिख रही है. बिहार के भाइयों और बहनों, अब यह अन्याय और सहना मुमकिन नहीं. जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की भी कोई गारंटी नहीं दे सकती. राहुल गांधी ने कहा कि इस बार का वोट सिर्फ सरकार बदलने के लिए नहीं, बल्कि पूरे बिहार को बचाने और संवारने के लिए है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article