साउथ एक्टर बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने हॉस्पिटल के बेड से एक परेशान करने वाला वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बाला पर धोखा देने और फिजिकली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ये भी कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार बाला होंगे.
बाला पर लगाया आरोप
एक्टर की एक्स वाइफ ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि 'क्या मरने से पहले मुझे इंसाफ मिल पाएगा?' ये भी कहा कि 'इस देश में सिर्फ अमीरों को ही इंसाफ मिलता है?'
वो कहती हैं कि 'मैं मजबूरी में इस कंडीशन में वीडियो बना रही हूं. चीजें मेरी बर्दाशत से बाहर हो चुकी हैं. मुझे धमकी भरे वीडियो मिल रहे हैं. मेरे खिलाफ केस किए जा रहे हैं. मुझसे कहा गया कि अपने परिवार की सुरक्षा करो. मुझे पैसे चूसने वाली जोंक तक कह दिया गया.'
बाला-उदयन की नहीं हुई शादी?
एक्टर की एक्स वाइफ ने कहा कि 'बाला का कहना है कि उनकी शादी नहीं हुई है. ना ही कोई समारोह हुआ था. वो कहते हैं कि मैं उन्हें लेकर मनगढ़त कहानियां बना रही हूं. जबकि वो मुझे लोगों से अपनी पत्नी के तौर पर मिलवा चुके हैं. मेरे साथ कई इंटरव्यू और शोज कर चुके हैं.' आगे वो कहती हैं कि 'अगर मुझे कुछ भी होता है, तो इसके जिम्मेदार बाला होंगे.'
'पुलिस मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है. इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री से शिकायत भी की थी. इसके बाद मेरी शिकायत डीवाईएसपी ऑफिस को भेज दी गई. वो एक बार पूछताछ के लिए मेरे घर आए. इसके बाद कोई जानकारी नहीं दी गई. केस अदालत में चल रहा है. कई बार ऐसा हुआ कि बाला और उनके वकील कोर्ट में पेश नहीं हुए.'
4 शादियां कर चुके हैं बाला?
एक्टर बाला की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने चार शादियां की हैं. 2008 में उनकी शादी चंदना सदाशिव से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया. एक्टर की दूसरी शादी अमृता सुरेश से हुई थी, लेकिन 9 साल बाद दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. उदयन उनकी तीसरी पत्नी थीं. दोनों 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन 2024 में दोनों का तलाक हो गया. 2024 में ही बाला ने कोकिला से चौथी शादी रचाई.
बाला एक बच्चे के पिता भी हैं. पर एक्टर ने मनोरमा ऑनलाइन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी सिर्फ दो शादियां हुई हैं. एक्टर के मुताबिक, उनकी पहली पत्नी चंदना थीं और दूसरी कोकिला हैं.
फिलहाल इस पूरे विवाद में बाला की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उदयन का कहना है कि वो न्याय और सुरक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं, लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिला है और स्थिति गंभीर बनी हुई है.
---- समाप्त ----