भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आज 44 साल के हो गए. क्रिकेट जगत में अलग पहचान बनाने वाले और 'कैप्टन कूल' के तौर पर मशहूर धोनी का जन्म 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वे आईपीएल के जरिए लाइमलाइट में बने रहते हैं. कमाई के मामले में भी Mahendra Singh Dhoni आगे हैं और क्रिकेट के अलावा कई जरियों से तगड़ी कमाई करने वाले धोनी देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं और उनकी नेटवर्थ (MS Dhoni Networth) 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
इतनी है MS Dhoni की नेटवर्थ
क्रिकेट की पिच पर धमाल मचाने वाले महेंद्र सिंह धोनी संपत्ति के मामले में भी आगे हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी अन्य क्रिकेट फॉर्मेट के जरिए जहां करोड़ों रुपये छाप रहे हैं, तो वहीं उनकी नेटवर्थ में एक बड़ा हिस्सा विभिन्न कंपनियों के ब्रांस एंडोर्समेंट के जरिए होने वाली इनकम और उनके द्वारा बिजनेस सेक्टर में किए गए निवेश का भी है. तमाम कंपनियों में किए गए उनके निवेश से ताबड़तोड़ रिटर्न उन्हें मिलता है और उनकी अनुमानित मासिक आय करीब 4-5 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.
विज्ञापनों के जरिए छाप रहे मोटी रकम
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन उनकी डिमांड में कोई कमी नहीं आई है. टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर पिच पर रनों की बरसात करने के दौरान वो कई दिग्गज कंपनियों के विज्ञापनों में नजर आते थे, तो वहीं अब भी इन कंपनियों की फेवरेट लिस्ट में धोनी आगे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, MS Dhoni करीब दो दर्जन कंपनियों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट कर रहे हैं, जिनमें बड़े नामों पर गौर करें, तो इनमें SBI, Master Card, Fire Bolt, Jio Cinema, स्किपर पाइप और गल्फ ऑयल जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा Asian Footwear, Skipper Pipes, Winzo, MYK Laticrete, Garuda Aerospace, Oppo, Cars24 जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों के जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
स्टार्टअप्स में निवेश से भी इनकम
जहां क्रिकेट में IPL जैसे फॉर्मेट के जरिए धोनी कमाई करते हैं, तो वहीं विज्ञापनों में उनका रुतबा औऱ कमाई दोनों जारी हैं. इसके अलावा MS Dhoni के बड़े निवेशक के तौर पर भी उभरे हैं और उन्होंने कई स्टार्टअप्स में अपना निवेश किया है, जहां से मिलने वाला तगड़ा रिटर्न भी उनकी नेटवर्थ में एक बड़ा रोल निभाता है.
धोनी द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट पर नजर डालें, तो उन्होंने Khatabook, प्री-ओन्ड कार स्टार्टअप Cars24, प्रोटीन फूड स्टार्टअप शाका हैरी और ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस (Garuda Aerospace) में निवेश किया हुआ है. इसके अलावा साल 2016 में धोनी ने खुद का फिटनेस और लाइफस्टाइल क्लोथ ब्रांड Seven लॉन्च किया था. उनकी इनकम में अहम योगदान देने वाले अन्य निवेशों पर गौर करें, तो EMotorad, Tagda Raho भी शामिल हैं.
लग्जरी घर-फॉर्महाउस और कड़कनाथ
MS Dhoni की लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक उनके घर और फार्महाउस को देखकर भी नजर आती है. उनके पास जहां रांची और देहरादून में करोड़ों के घर हैं, तो वहीं Ranchi में उनके पास एक 43 एकड़ में फैला हुआ फार्महराउस भी है, जिसमें वे ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं. उनका कड़कनाथ चिकन फार्मिंग भी चर्चा में रहता है, क्योंकि Black kadaknath का चिकन महंगा होता है और करीब 1000 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. यही नहीं उनके पास रांची में ही एक होटल Hotel Mahi Residency भी है.
कार-बाइक्स के बड़े शौकीन हैं माही
MS Dhoni के कार-बाइक प्रेम के बारे में शायद सभी जानते हैं और उनका कलेक्शन कई बार सुर्खियों में रहा है, जिसमें एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी गाड़ियां शामिल हैं. जहां महेंद्र सिंह धोनी के कार कलेक्शन में Hummer H2, AudiQ7, Land Rover, Ferrari 599GTO, NissanJonga, mercedes Benz GLE, Rolls Royas Silver WraithII जैसी कारें हैं. तो वहीं उनका बाइक कलेक्शन भी शानदार है, जिसमें Kawasaki Ninja H2, Harley Davison FatBoy, Ducati 1098 और Yamaha RD 350 शामिल हैं.
---- समाप्त ----