भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का शोषण करने का काम किया गया तो इस बार आंदोलन कौशांबी, इलाहाबाद में नहीं लखनऊ में होगा.
X
चंद्रशेखर आजाद
प्रयागराज में हुए बवाल को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि अगर उनके कार्यकर्ताओं का शोषण करने का काम किया गया तो इस बार आंदोलन कौशांबी, इलाहाबाद में नहीं लखनऊ में होगा. हम लोग अपने एक-एक कार्यकर्ता का संरक्षण करेंगे. उनपर अगर जुल्म सितम ढाया जाएगा तो उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज के लोग चुप नहीं बैठेंगे. वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री आवास और विधानसभा का घेराव करने का भी काम करेंगे.
दरअसल, सोमवार को चंद्रशेखर आजाद मुजफ्फरनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने शुक्र तीर्थ नगरी में संत समनदास जी की समाधि पर पुष्प अर्जित कर माथा टेका. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए रविवार को प्रयागराज में हुए बवाल पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को मानने वाले कभी हिंसा का सहारा नहीं लेते और ना कभी हिंसा में शामिल होते हैं. कमजोर वर्गों के लोगों पर हिंसा का आरोप लगाना सबसे आसान है.
यह भी पढ़ें: UP: तोड़फोड़ मचाने वाले अब पकड़ रहे कान, भीम आर्मी के उपद्रवियों की पुलिस ने कसी नकेल, 51 गिरफ्तार
बकौल चंद्रशेखर- बहुत सारी वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें पुलिस के साथ मिलकर वहीं के स्थानीय लोग पथराव कर रहे हैं. कई गाड़ियां जलाने की खबर भी आई है. सीबीआई से इसकी जांच होनी चाहिए. निष्पक्ष जांच के बाद जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई हो. फिर चाहे वो कोई हो.
वहीं, जब एक पत्रकार द्वारा प्रयागराज हिंसा से हुए नुकसान की भरपाई का सवाल चंद्रशेखर आजाद से पूछा गया तो वह बौखला गए और उन्होंने पत्रकार पर ही मुकदमा लिखवाने की बात कह डाली. उन्होंने कहा कि जब सीएम ने मेरा नाम लेकर कुछ नहीं कहा तो क्यों फर्जी बात की जा रही है.
आपको बता दें कि बीते रविवार को प्रयागराज के करछना तहसील के इसौटा गांव में भीम आर्मी प्रमुख और नागीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के दौरे को पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया था. जिसके बाद भीम आर्मी के लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस वाहनों पर पथराव कर दिया. कई गाड़ियां फूंक दी गईं. मामले में 50 से अधिक बवालियों को गिरफ्तार किया गया है. सैकड़ों लोगों पर एफआईआर हुई है.