बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी के तहत बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विशाल रैली में शामिल हुए. अब तेजस्वी यादव पर बीजेपी हाथ धोकर पीछे पड़ गई है. सुधांशु त्रिवेदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.
गौरव भाटिया ने कहा, "तेजस्वी यादव बिहार में सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते हैं. देश को इस्लामिक मुल्क बनाने की कोशिश हो रही है. तेजस्वी अब 20 महीने मांग रहे हैं, इस बीच बिहार की जनता ने यादव परिवार को एक दशक से ज़्यादा का वक्त दे दिया. मानव जीवन का मूल्य खत्म हो गया, तेजस्वी यादव अब युवाओं की बात कर रहे हैं, लेकिन वे सिर्फ़ अपनी पार्टी के बारे में सोचते हैं. वे अभी तक अपने परिवार से बाहर का कोई अध्यक्ष नहीं बना पाए हैं. उन्होंने अपने परिवार से बाहर के किसी व्यक्ति को कभी सीएम बनने का मौक़ा नहीं दिया, अब वे युवाओं की बात कर रहे हैं?"
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि यह मामला (वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ याचिकाएं) सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिसने आदेश सुरक्षित रखा है. तेजस्वी यादव का ऐसा अराजकतावादी रवैया क्यों है और वह सुप्रीम कोर्ट को क्यों नीचा दिखा रहे हैं?"
'मैं मौलाना तेजस्वी...'
भाटिया ने आगे कहा, "जब सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया है, तो वह कैसे दावा कर सकते हैं कि यह कानून असंवैधानिक है? क्या 9वीं फेल तेजस्वी यादव सुप्रीम कोर्ट से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं. जंगलराज लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव जैसा दिखता है."
गौरव भाटिया ने कहा, "वे समाजवादी नहीं बल्कि नवाज़बादी हैं. मोदी जी बिहार के दलित, महादलित और अन्य समुदायों को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं है. आप शरिया शरिया शरिया करें और हम संविधान की बात करेंगे. तेजस्वी यादव कह रहे थे कि वे वक्फ एक्ट को कूड़ेदान में फेंक देंगे."
उन्होंने आगे कहा- "मैं मौलाना तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं, क्या आपने कभी संविधान पढ़ा है? कोई राज्य सरकार केंद्र द्वारा पारित कानून के खिलाफ कैसे जा सकती है?? आप सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ क्यों जा रहे हैं? आप इसे संविधान विरोधी कैसे कह सकते हैं?"
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से बिहार में राजनीतिक घमासान, दलित वोट बैंक को लेकर चिराग और मांझी के बीच खींचतान शुरू
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि वे संविधान विरोधी और अंबेडकर विरोधी हैं. अगर आपके बयान भड़काऊ हैं और आप संविधान विरोधी बयान देते हैं तो भारत में आपके लिए कोई जगह नहीं है और आपको पाकिस्तान चले जाना चाहिए.
गौरव भाटिया ने कहा कि बिहार में जो लोग खुद को समाजवादी कहते हैं, उनका असली चेहरा नमाज़वादी है. ये नमाज़वादी, बाबा साहब के संविधान को नहीं चाहते, न ही उसका सम्मान करते हैं. वे केवल शरिया कानून चाहते हैं. वे केवल एक समुदाय को सशक्त बनाना चाहते हैं. आप शरिया की बात करते हैं, जबकि बीजेपी संविधान की बात करती रहेगी.