'सैयारा' को गानों ने बनाया हिट, मोहित सूरी की इन फिल्मों के ये गाने भी रहे आइकॉनिक

4 hours ago 1

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' अचानक एक बड़े सरप्राइज की तरह बॉक्स ऑफिस पर आई और हर किसी पर अपना जादू बिखेरने में कामयाब हुई. फिल्म की हाइप रिलीज से पहले इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोग इसे पहले ही दिन देखने के लिए उतावले हो गए. जहां बड़े-बड़े सितारे ऑडियंस को थिएटर्स तक लाने में संघर्ष कर रहे थे, वहीं दो न्यूकमर्स ने ये काम बहुत आसानी से करके दिखाया.

'सैयारा' का सबसे बड़ा सेलिंग पॉइंट इसका म्यूजिक था. फैंस इसके गाने सुनकर दीवाने हो गए थे. हर बार की तरह इस बार भी डायरेक्टर मोहित सूरी ने अपनी फिल्मों के गानों से ऑडियंस के दिल को छुआ. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोहित की अधिक्तर सभी फिल्मों के गाने हिट साबित हुए हैं.

भले ही उस फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कैसा भी हो. मोहित की फिल्मों के गानों की धूम हमेशा रही है. आज हम आपको उनकी फिल्मों के कुछ बेमिसाल गानों से रूबरू कराएंगे जिन्हें लोग आज भी यूट्यूब या अलग-अलग म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर सुनना पसंद करते हैं. 

अगर तुम मिल जाओ (जहर-2005)

बतौर डायरेक्टर मोहित ने अपनी पहली ही फिल्म 'जहर' में कई बेहतरीन गानों से ऑडियंस का दिल जीता था. वैसे तो फिल्म के लगभग सभी गानें सुपरहिट थे. लेकिन 'अगर तुम मिल जाओ' का क्रेज हर तरफ बहुत ज्यादा था. इस गाने की पॉपुलैरिटी एक समय पर इतनी ज्यादा थी कि इसे लोग अपनी शादी की वीडियोज में भी इस्तेमाल किया करते थे. 

इस गाने में मोहित की पत्नी एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी ने इमरान हाश्मी के साथ रोमांस किया था. जिसमें शमिता शेट्टी भी कुछ-कुछ जगह नजर आई थीं. 'अगर तुम मिल जाओ' गाने ने फिल्म की कहानी को काफी अच्छे से बिल्कुल शॉर्ट में समझाया था. इसे श्रेया घोषाल ने गाया था और इसका म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. 

जिया धड़क धड़क (कलयुग-2005)

मोहित ने एक ही साल में दो फिल्में रिलीज की थीं जिसका म्यूजिक उस जमाने में हर तरफ ट्रेंडिंग पर रहता था. उनकी फिल्म 'कलयुग' के गाने भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए थे. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान की आवाज में गाया 'जिया धड़क धड़क' उस वक्त से लेकर आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. 

इस गाने के बोल हर आशिक के दिल को छूने का काम करते हैं. यूट्यूब पर इस गाने की पॉपुलैरिटी भी काफी ज्यादा है. इस गाने से एक्टर कुणाल खेमू भी अपने लंबे बालों के कारण काफी फेमस हुए थे. 'जिया धड़क धड़क' गाना रोहेल हयात और फैजल रफी ने कंपोज किया था.

क्या मुझे प्यार है (वो लम्हे-2006)

शाइनी अहूजा और कंगना रनौत स्टारर 'वो लम्हे' मोहित की पिछली दो फिल्मों की तरह हिट नहीं थी. लेकिन इसके गानों की चर्चा आज भी होती है. फिल्म के गाने 'क्या मुझे प्यार है' ने उस वक्त लोगों को अपनी अलग धुन से एक फ्रेश फील दी थी जिसकी याद आज भी उतनी ही ताजा है जैसे करीब 20 साल थी.

शाइनी अहूजा और कंगना पर फिल्माया गया ये गाना दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री को दर्शाने में कामयाब हुआ था. इस गाने को यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर काफी प्यार भी मिला है. 'क्या मुझे प्यार है' गाने को दिवंगत सिंगर केके ने गाया था और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया था.

तेरा मेरा रिश्ता (आवारापन-2007)

मोहित और इमरान ने यूं तो बॉलीवुड में साथ काम करके कई हिट फिल्में दी हैं. हालांकि उनमें से कुछ फ्लॉप भी हुईं. लेकिन उन फिल्मों की खास बात यही रही कि उनके गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए. इमरान के बारे में आज के वक्त यही कहा जाता है कि उन्होंने अपने वक्त में सबसे ज्यादा हिट गाने दिए हैं. 

फिल्म 'आवारापन' भी इसी श्रेणी में आती है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं थी. लेकिन इसके गाने सुपरहिट थे. फिल्म का गाना 'तेरा मेरा रिश्ता' आज भी लोग कहीं ना कहीं गुनगुनाते रहते हैं. इसके लिरिक्स और म्यूजिक भी दिल में काफी सॉफ्ट फीलिंग देते हैं. जिसे पाकिस्तानी सिंगर मुस्तफा जाहिद ने गाया और प्रीतम ने कंपोज किया.

सोनियो (राज 2- 2009)

मोहित और इमरान हाश्मी की फिल्म 'राज 2' या 'राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज' अपनी सस्पेंस और हॉरर से भरी कहानी के साथ-साथ अपने सुरीले गानों के लिए भी मशहूर है. फिल्म के दो गानों 'सोनियो' और 'माही' फैंस के फेवरेट रहे हैं. लेकिन 'सोनियो' के लिए फैंस की दीवानगी थोड़ी अलग थी.

लोग आज भी इस गाने को याद करते हैं. 'सोनियो' को म्यूजिक डायरेक्ट्स राजू सिंह ने कंपोज किया है. इस गाने में सोनू निगम, नीरज श्रीधर और श्रेया घोषाल की आवाज है.

फिर मोहब्बत (मर्डर 2- 2011)

साल 2011 में म्यूजिक डायरेक्टर मिथून के साथ मिलकर मोहित फिल्म 'मर्डर 2' के लिए एक ऐसा गाना लेकर आए, जिसकी पॉपुलैरिटी इतने सालों बाद भी कम नहीं हुई. इस बार उन्होंने तीन बेहतरीन सिंगर्स अरिजीत सिंह, मोहम्मद इरफान और सैम भट के साथ मिलकर 'फिर मोहब्बत' गाने को बनाया.

मोहित की फिल्मों के जिन गानों का हम अभी जिक्र कर रहे हैं, उनमें से अधिकतर गानों के लिरिक्स एक ही राइटर सईद कादरी ने लिखे हैं. 'फिर मोहब्बत' गाने को भी इन्होंने ही लिखा जो आज भी बहुत फेमस है. गाने में जैकलीन फर्नांडीस और इमरान हाश्मी के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को दर्शाया गया.

तुम ही हो (आशिकी 2-2013)

अभी तक हमने सिर्फ फिल्मों के गानों का जिक्र किया जो सोशल मीडिया के साथ-साथ लगभग हर तरफ पॉपुलर हैं. मगर साल 2013 में आई मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' एक ऐसी फिल्म थी जिसका हर एक गाना सुपरहिट हुआ था. मोहित और मिथून की जोड़ी ने करीब 10 साल पहले बॉलीवुड को सबसे शानदार म्यूजिक एल्बम दिया था.

हालांकि अरिजीत सिंह की आवाज में गाया हुआ गाना 'तुम ही हो' सबसे बड़ा हिट हुआ था. आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया ये गाना आज भी लोगों को पसंद आता है. यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज 800 मिलियन के करीब हैं. 

गलियां (एक विलन-2014)

फिल्म 'एक विलन' भले ही एक रिवेंज लव स्टोरी है. मगर इसके रोमांटिक गानों की बात उस वक्त कुछ और ही मानी जाती थी. मोहित सूरी ने अपनी हर फिल्म की तरह इस फिल्म के गानों को भी सुपरहिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सिंगर-कंपोजर अंकित तिवारी के साथ मिलकर उन्होंने 'गलियां' गाना बनाया. 

जो एक बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला सॉन्ग है जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं. इसे खुद अंकित तिवारी ने अपनी आवाज में गाया है. यूट्यूब पर इसके करीब 500 मिलियन व्यूज भी हैं. 

हंसी बन गए (हमारी अधूरी कहानी-2015)

साल 2015 में मोहित एक बार फिर इमरान हाश्मी के साथ सुपरहिट गानों की सौगात लेकर आए. उनकी फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' भले ही हिट ना हुई हो, लेकिन इसका म्यूजिक एल्बम लोगों के बीच पॉपुलर रहा. फिल्म के गाने 'हंसी बन गए' ने लाखों लोगों का दिल अपने खूबसूरत म्यूजिक और लिरिक्स से जीता. 

जिसमें अमी मिश्रा की बेहतरीन आवाज शामिल थी. इस गाने में इमरान और विद्या बालन की रोमांटिक केमिस्ट्री को बेहद खूबसूरती और सादगी से दिखाया गया जिससे ये यादगार बन गया.

फिर भी तुमको चाहूंगा (हाल्फ गर्लफ्रेंड-2017)

मोहित सूरी के साथ अभी तक यही खास बात रही है कि उनकी फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कैसा भी परफॉर्म करती हो. लेकिन उनके गानों की धुन हर किसी के दिल को छूने का दमखम रखती है. फिल्म 'हाल्फ गर्लफ्रेंड' में भी कई सारे गाने शामिल थे. मगर अरिजीत सिंह की आवाज में गाया गाना फिर भी तुमको चाहूंगा सभी की पसंद बना था. 

मलंग (मलंग-2020)

फिल्म 'मलंग' भी ऑडियंस की नजरों में ठीक-ठाक परफॉर्म करने में कामयाब हुई थी. मगर इसके गानों की चर्चा उस वक्त काफी ज्यादा हुई थी. फिल्म के टाइटल ट्रैक 'मलंग' ने फैंस को एक फ्रेश फील दी जिससे ये यूट्यूब और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर काफी फेमस हुआ. स्पॉटिफाई जैसे ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर फिल्म का ये गाना एक वक्त पर इंडिया के टॉप 10 सॉन्ग्स की लिस्ट में भी शुमार था.

---- समाप्त ----

Read Entire Article