'हम साथ आए हैं... एक साथ रहने के लिए', मुंबई की रैली में गरजे उद्धव ठाकरे

2 days ago 1

महाराष्ट्र के राजनीति के लिए आज (शुक्रवार) बड़ा दिन है. मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने संयुक्त रैली की. इस रैली का नाम 'मराठी विजय रैली' दिया. इस रैली में एक साथ दोनों भाई, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दिखे. क़रीब 20 सालों बाद दोनों भाइयों ने मंच साझा किया है. 

X

मराठी विजय रैली में गरजे उद्धव ठाकरे (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

मराठी विजय रैली में गरजे उद्धव ठाकरे (फोटो क्रेडिट - पीटीआई)

महाराष्ट्र के राजनीति के लिए आज (शुक्रवार) बड़ा दिन है. मुंबई के वर्ली स्थित एनएससीआई डोम में शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने संयुक्त रैली की. इस रैली का नाम 'मराठी विजय रैली' दिया गया. इस रैली में एक साथ दोनों भाई, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दिखे. क़रीब 20 सालों बाद दोनों भाइयों ने मंच साझा किया है. इस ऐतिहासिक मिलन से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं.

रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि हम (राज ठाकरे) साथ आए हैं, एक साथ रहने के लिए. हम एक साथ हैं, ये महत्वपूर्ण है. 

यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article