रविवार का दिन 'हेरा फेरी' फिल्म के फैंस के लिए एक नई सुबह लेकर आया. परेश रावल, जो 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो गए थे उन्होंने खुद एक इंटरव्यू कहा कि वो अब वापस फिल्म में आ रहे हैं. उनके और अक्षय कुमार के बीच सुलह हो गई है. इस मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने उन लोगों का नाम बताया जिनके कारण दोनों एक्टर्स में सुलह मुमकिन हो पाई.
फिरोज नाडियाडवाला ने किया धन्यवाद
'हेरा फेरी 3' के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने पिंकविला संग बातचीत में कहा, 'मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और मिस्टर अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन के कारण हेरा फेरी फैमिली अब वापस साथ आ चुकी है. साजिद ने कई दिनों तक बहुत सारा टाइम और मेहनत लगाई ताकि सब कुछ ठीक हो जाए. हमारा रिश्ता 50 साल से भी ज्यादा पुराना है.'
'अहमद खान ने भी निजी तौर पर काफी मेहनत की. साजिद और अहमद के प्यार और मार्गदर्शन के कारण ही टीम के अंदर अब सबकुछ पॉजिटिव और प्रोडक्टिव है. इसके साथ अक्षय कुमार जी का भी बहुत सपोर्ट रहा है. वो इस पूरे विवाद को सुलझाने के टाइम बहुत दया और आदर के साथ मौजूद थे. प्रियदर्शन जी, परेश रावल जी और सुनील शेट्टी जी भी काफी सपोर्टिव थे. अब हम एक अच्छी हैप्पी फिल्म बनाने की तरफ देख रहे हैं.'
कब शुरू होगा 'हेरा फेरी 3' का शूट?
फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी बातचीत में 'हेरा फेरी 3' के शूट पर भी अपडेट दिया. उन्होंने कहा, 'ये फिल्म हेरा फेरी फैमिली फ्रेंचाइज में से एक और बेहतरीन एंटरटेनर होगी. हम सभी इसे बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत करने वाले हैं. अब हमारी फैमिली साथ आ चुकी है.' 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू होगी. वहीं फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' भी फिरोज नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है जिसकी रिलीज क्रिस्मस 2025 बताई जा रही थी.
ये फिल्म 50% से ज्यादा शूट हो चुकी थी, इसका आधा शूट बाकी बचा था. मगर फिल्म किसी कारण से बीच में ही अटक गई. फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान ने बताया था कि फिल्म का शूट लोकेशन के कारण रुका था. अब इसके प्रोड्यूसर ने भी फिल्म की शूटिंग पर बड़ा अपडेट शेयर किया है. फिरोज नाडियाडवाला ने कहा, 'हम वेल्कम टू द जंगल फिल्म को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके दो शूटिंग शेड्यूल बचे हैं और हम अभी उसी को जल्द शुरू करने वाले हैं.'