आम्रपाली दुबे और निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भोजपुरी के बड़े सितारे हैं. आम्रपाली और निरहुआ कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. आगे भी उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. आम्रपाली, निरहुआ संग अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों अकसर साथ में घूमते-फिरते देखे जाते हैं. दोनों को लेकर ये भी कहा जाता कि इन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. वहीं अब एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
निरहुआ संग रिश्ते पर बोलीं आम्रपाली
हाल ही में आम्रपाली अपनी बहन आंचल दुबे के पॉडकास्ट 'द एड शो' में पहुंची थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने निरहुआ संग अपने रिश्ते को लेकर भी सफाई दी. एक्ट्रेस ने निरहुआ के साथ सीक्रेट वेडिंग रूमर्स पर रिएक्ट करते हए कहा- मैं पूरी दुनिया को बताना चाहूंगी कि जिस दिन मैं शादी करूंगी, उस दिन अफवाहें फैलाने वाले चौंक जाएंगे.
भोजपुरी एक्टर को लेकर उन्होंने कहा कि 'कृपया निरहुआ जी को प्रताड़ित करना बंद कर दीजिए. वो शादीशुदा हैं और उनका परिवार है. वो अपने परिवार के साथ हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं. हम लोग सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. उम्मीद करती हूं कि हमारी दोस्ती आगे भी बनी रहेगी.' इतना कहकर आम्रपाली ने साफ कर दिया कि उन्होंने और निरहुआ ने शादी नहीं की है.
निरहुआ संग शुरू किया था करियर
आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की थी. उनके पहले शो का नाम 'पलकों की छांव में' था. इस शो में उनके साथ शोएब इब्राहिम लीड रोल में थे. टीवी डेब्यू के बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा. उन्होंने निरहुआ के साथ 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म ने थिएटर्स में धूम मचा दी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया जाता है और आज तक कर रहे हैं.
आम्रपाली इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. वो सोशल मीडिया पर फैन्स के लिए फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं. वो भोजपुरी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनका क्रेज फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है.
---- समाप्त ----