हैट्रिक रचने के बाद 'तारक मेहता' शो चौथी बार नंबर 1 बना है. चकोरी की एंट्री, पोपलटलाल की शादी का सेगमेंट लोगों को बहुत भाया है. अपकमिंग एपिसोड में चकोरी का ट्रैक खत्म होने वाला है, उसके बाद शो टीआरपी में कैसा परफॉर्म करेगा, ये देखने वाली बात होगी. वहीं टीआरपी में दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' है.
X
नंबर 1 शो बना 'तारक मेहता' (Photo: instagram @the_swati_sharma_/rupaliganguly)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. लेकिन शो के हॉरर ट्रैक ने गर्दा ही उड़ा दिया है. भूतनी चकोरी का ट्रैक लोगों को इतना पसंद आया है कि इसने टीआरपी रेटिंग में धूम मचा दी है. शो की व्यूअरशिप में उछाल आया है. असित मोदी के शो ने 'अनुपमा' को बार्क रेटिंग में दूसरे नबंर पर धकेल दिया है.
नंबर 1 शो बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
वीक 27 की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. हैट्रिक रचने के बाद तारक मेहता शो चौथी बार नंबर 1 बना है. ये मेकर्स के लिए बड़ी उपलब्धि है. करंट स्टोरीलाइन ने यूजर्स को क्रेजी कर दिया है. चकोरी की एंट्री, पोपलटलाल की शादी का सेगमेंट लोगों को बहुत भाया है.
हैरान वाली बात ये है कि हॉरर ट्रैक का हिस्सा ना तो दिशा वकानी हैं और ना ही दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता... शो के 3 अहम किरदारों के गायब रहने के बाद शो ने अपनी बादशाहत बनाए रखी है. शो को इस हफ्ते 2.6 रेटिंग मिली है. पिछले हफ्ते ये रेटिंग 2.5 थी. अपकमिंग एपिसोड में चकोरी का ट्रैक खत्म होने वाला है, उसके बाद शो टीआरपी में कैसा परफॉर्म करेगा, ये देखने वाली बात होगी.
'अनुपमा' की गिरती TRP पर क्या बोलीं अद्रिजा?
टीआरपी में दूसरे नंबर पर 'अनुपमा' है. रुपाली गांगुली के शो 2.0 रेटिंग मिली है. एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने पिंकविला से बातचीत में गिरती टीआरपी पर रिएक्ट किया है. वो कहती हैं- टीआरपी कभी-कभी एक मिस्ट्री बन जाती है. जब हमें लगता है कि हमने बेस्ट दिया और कहानी में दम है, तब कुछ हफ्ते ऐसे होते हैं जब नंबर्स उस मेहनत को नहीं दर्शाते हैं. शायद ऑडियंस अब आगे बढ़ रही है और उनकी सोच और पसंद भी बदल रही है.
TRP लिस्ट में तीसरे नंबर पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.0 रेटिंग के साथ है. चौथी पोजिशन पर शो 'उड़ने की आशा', पांचवें नंबर पर 'लक्ष्मी का सफर' है. आने वाले दिनों में कई नए शोज टीवी पर दस्तक देने वाले हैं. इनमें सुपर डांसर चैप्टर 5, कौन बनेगा करोड़पित 17, पति पत्नी और पंगा, बिग बॉस 19, छोरियां चली गांव शामिल हैं.
---- समाप्त ----