अगर आप जॉब में हैं, या बेरोजगार. या फिर करते हैं कोई भी काम. इन दोनों सरकारी योजनाओं के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. अगर अभी तक आप इन दोनों योजनाओं में अपना नाम नहीं जुड़वाएं हैं तो और देर मत कीजिए, ये दोनों योजनाएं साल 2015 में लॉन्च की गई थीं, और देश के अधिकतर लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं. इन दोनों योजनाओं का नाम है- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY).
आइए आपको इन दोनों योजनाओं के फायदे, और कैसे आप मामूली पैसे देकर अपना नाम जोड़ सकते हैं. सालभर में महज (436+20= 456) रुपये देकर आप इन दोनों योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. देश के नागरिक प्रति वर्ष भुगतान कर इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं और इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana - PMJJBY)
यह एक सरकारी योजना है, जो 18 से 50 वर्ष की आयु के बैंक खाताधारकों को 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्रदान करती है. इस योजना के तहत, प्राकृतिक, आकस्मिक और आपदाओं या महामारी के कारण होने वाली मृत्यु सहित सभी कारणों से होने वाली मृत्यु को कवर किया जाता है. योजना का वार्षिक प्रीमियम 436 रुपये है. प्रीमियम आपके बैंक खाते से सालाना ऑटो डेबिट हो जाता है.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत पैसा, बीमाधारक की मृत्यु होने पर उनके नॉमिनी को मिलता है. यह पैसा सीधे नॉमिनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
दो लाख रुपये का क्लेम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की किसी भी कारण से मृत्यु होने पर नॉमिनी को दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस क्लेम मिलता है. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी को 18 से 50 साल वाले व्यक्ति खरीद सकते हैं. जीवन ज्योति बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. इस टर्म प्लान को हर साल रिन्यू कराना पड़ता है.
अगर किसी साल प्रीमियम जमा नहीं हुआ तो बीमा का लाभ नहीं मिलेगा और स्कीम बंद मानी जाएगी. लेकिन एक सुविधा यह है कि आप जब चाहें फिर से इस स्कीम में 55 साल की उम्र होने तक प्रवेश कर सकते हैं.
हर साल देने पड़ेंगे इतने रुपये
जीवन ज्योति बीमा योजना की पॉलिसी को खरीदने के लिए हर साल 436 रुपये का भुगतान करना होगा. इस इंश्योरेंस का प्रीमियम एक जून से 31 मई तक मान्य रहता है. सबसे अच्छी बात यह है कि इस पॉलिसी को लेना बहुत आसान है. किसी भी बैंक के ब्रांच में जाकर या आप घर बैठे अपने बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से इस स्कीम के तहत पॉलिसी ले सकते हैं.
बता दें, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक सरकारी टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) प्लान है. टर्म प्लान का मतलब यह होता है कि बीमा पॉलिसी के दौरान पॉलिसीधारक की मौत होने पर ही बीमा कंपनी इंश्योरेंस रकम की भुगतान करती है. अगर पॉलिसीधारक जीवन ज्योति बीमा योजना का समय पूरा होने के बाद भी ठीक-ठाक रहता है, तो उसे कोई लाभ नहीं मिलता. इस योजना के लाभार्थियों की बात करें, तो करीब 52 फीसदी महिलाएं हैं.
आधार-पैन की पड़ती है जरूरत
जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत पॉलिसी को लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है.
2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana- PMSBY)
इस बीमा योजना को भी सरकार ने साल 2015 में लॉन्च किया था. यह एक्सीडेंटल बीमा 20 रुपये की सालाना प्रीमियम (PMSBY Premium) पर मिलता है. सरकार ने निम्न आय वर्ग वालों को बीमा का लाभ देने के लिए PMSBY की शुरुआत की थी. सरकार की मानें तो इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल घड़ी में मदद करना है.
कौन ले सकता है स्कीम का लाभ?
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में बीमाधारक की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से विकलांग होने पर दो स्थायी रूप से आंशिक विकलांग होने पर एक लाख रुपये का कवर मिलता है. सिर्फ 20 रुपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) का लाभ लेना संकट के समय परिवार को आर्थिक रूप से मदद प्रदान करती है. इस योजना का लाभ 18 से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं.
ऑटो डेबिट की सुविधा उपलब्ध
PMSBY का लाभ उठाने के लिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है. एक से ज्यादा बैंक खाते होने पर केवल एक ही बैंक से इस योजना को ले सकते हैं. प्रत्येक वर्ष पहली जून को या इससे पहले 'ऑटो डेबिट' सुविधा के जरिए आपके बैंक खाते से 20 रुपये के प्रीमियम की कटौती की जाएगी. दुर्घटना में बीमा धारक की मौत होने पर परिवार को दो लाख रुपये की मदद मिलती है. वहीं दुर्घटना में पूरी तरह से विकलांग होने पर बीमा धारक को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. जबकि आंशिक विकलांगता पर 1 रुपये की राशि मिलती है.
एनरोलमेंट पीरियड
खाते में प्रीमियम रिन्यू के लिए पर्याप्त बैलेंस नहीं होने पर पॉलिसी रद्द हो जाएगी. ऐसे में सभी खाता धारक 31 मई से पहले तक सुनिश्चित करनी होती है कि उनकी बीमा पॉलिसी रिन्यू हो गई है. बैंक खाते से बीमा प्रीमियम का पैसा सीधे डेबिट हो जाता है. इसलिए अपने बैंक खाते में कम से कम 20 रुपये की राशि जरूर रखें. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के तहत एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है.
करोड़ों क्लेम का हुआ भुगतान
देश का कोई भी नागरिक इस बीमा स्कीम का लाभ उठा सकता है. सरकार की कोशिश है कि इस बीमा पॉलिसी के जरिए आम लोगों को वित्तीय रूप से मजबूत करना है. 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्ति, जिनके पास किसी भी बैंक या डाकघर में बचत खाता है, इस योजना में नामांकन करा सकते हैं. अगर दुर्भाग्यवश कोई दुर्घटना होती है, तो नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी दावा कर सकते हैं.
नोट: इन दोनों योजनाओं में आप घर बैठे जिस बैंक में आपका अकाउंट हैं, उसमें ऑनलाइन स्कीम से जुड़ सकते हैं. अगर ऑफलाइन चाहते हैं तो फिर अपने बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर PMJJBY और PMSBY में नाम जुड़वा सकते हैं.