LIVE: आज भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की आस, थोड़ी देर में शुरू होगा खेल

2 days ago 1

India vs England Live Score, 2nd Test Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला जारी है. आज (5 जुलाई) इस मैच का चौथा दिन है. आज भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 64 रन से आगे खेलेगी. केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रनों पर नॉटआउट हैं.

मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 587 और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग्स में 407 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 180 रनों की लीड मिली थी. अब चौथे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है. एजबेस्टन टेस्ट में चौथे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...

पहली पारी के आधार पर बड़ी लीड लेने के बाद दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही. यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. फिर केएल राहुल और करुण नायर ने तीसरे दिन (4 जुलाई) के आखिरी सेशन में भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW जोश टंग 28
केएल राहुल नाबाद 28
करुण नायर नाबाद 7

विकेट पतन: 51-1 (यशस्वी जायसवाल, 7.4 ओवर)

इंग्लैंड की पहली पारी :स्मिथ-ब्रूक के शतक, सिराज का 'सिक्सर'
भारतीय टीम के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 के स्कोर पर सिमट गई. विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों पर नाबाद 184 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और चार छक्के शामिल रहे. वहीं हैरी ब्रूक ने 234 गेंदों का सामना किया और 158 रन बनाए. ब्रूक ने अपनी पारी में 17 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. ब्रूक और स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 303 रनों की साझेदारी हुई. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने चार विकेट झटके.

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (407/10, 89.3 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच करुण नायर, बोल्ड मोहम्मद सिराज 19
बेन डकेट कैच शुभमन गिल, बोल्ड आकाश दीप 0
ओली पोप कैच केएल राहुल, बोल्ड आकाश दीप 0
जो रूट कैच ऋषभ पंत, बोल्ड मोहम्मद सिराज 22
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 158
बेन स्टोक्स कैच ऋषभ पंत, बोल्ड मोहम्मद सिराज 0
जेमी स्मिथ नाबाद 184*
क्रिस वोक्स कैच करुण नायर, बोल्ड आकाश दीप 5
ब्रायडन कार्स LBW मोहम्मद सिराज 0
जोस टंग LBW मोहम्मद सिराज 0
शोएब बशीर बोल्ड मोहम्मद सिराज 0

विकेट पतन: 13-1 (बेन डकेट, 2.4 ओवर), 13-2 (ओली पोप, 2.5 ओवर), 25-3 (जैक क्राउली, 7.1 ओवर), 84-4 (जो रूट, 21.3 ओवर), 84-5 (बेन स्टोक्स, 21.4 ओवर), 387-6 (हैरी ब्रूक, 82.2 ओवर), 395-7 (क्रिस वोक्स, 86.5 ओवर), 396-8 (ब्रायडन कार्स, 87.5 ओवर), 407-9 (जोश टंग, 89.1 ओवर), 407-10 (शोएब बशीर, 89.3 ओवर)

भारत की पहली पारी: गिल ने बनाए 269 रन, जडेजा-यशस्वी भी चमके
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिकॉर्डतोड़ 269 रन (387 गेंद, 30 चौके और तीन छक्के) बनाए. वहीं रवींद्र जडेजा ने 89 और यशस्वी जायसवाल ने 87 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इंग्लैंड की तरफ से स्पिन गेंदबाज शोएब बशीर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (587/10, 151 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड बेन स्टोक्स 87
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 2
करुण नायर कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड ब्रायडन कार्स 31
शुभमन गिल कैच ओली पोप, बोल्ड जोश टंग 269
ऋषभ पंत कैच जैक क्राउली, बोल्ड शोएब बशीर 25
नीतीश कुमार रेड्डी बोल्ड क्रिस वोक्स 1
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 89
वॉशिंगटन सुंदर बोल्ड जो रूट 42
आकाश दीप  कैच बेन डकेट, बोल्ड शोएब बशीर 6
मोहम्मद सिराज स्टम्प जेमी स्मिथ, बोल्ड शोएब बशीर 8
प्रसिद्ध कृष्णा नाबाद 5*

विकेट पतन: 15-1 (केएल राहुल, 8.4 ओवर), 95-2 (करुण नायर, 23.3 ओवर), 161-3 (यशस्वी जायसवाल, 45.1 ओवर), 208-4 (ऋषभ पंत, 60.1 ओवर), 211-5 (नीतीश कुमार रेड्डी, 61.4 ओवर), 414-6 (रवींद्र जडेजा, 107.3 ओवर), 558-7 (वॉशिंगटन सुंदर, 138.4), 574-8 (शुभमन गिल, 143.3 ओवर), 574-9 (आकाश दीप, 144.2 ओवर), 587-10 (मोहम्मद सिराज, 150.6 ओवर)

एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स,  जोश टंग और शोएब बशीर.

भारत vs इंग्लैंड हेड टू हेड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 8
इंग्लैंड ने जीते: 7
भारत ने जीते: 0
ड्रॉ: 1
आखिरी रिजल्ट: 2022 में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराया

इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड (एजबेस्टन)
कुल टेस्ट मैच: 56
मैच जीते: 30
मैच हारे: 15
ड्रॉ: 11

---- समाप्त ----

Read Entire Article