उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पगरा गांव में ज़मीन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति और उसकी बेटियों ने अपने बड़े भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
X
जमीनी विवाद में युवक की हत्या. (Photo: Representational )
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के पगरा गांव में ज़मीन को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति और उसकी बेटियों ने अपने बड़े भाई की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस के अनुसार सुकई चौहान और उसके भाई दुधई चौहान के बीच गांव में सड़क किनारे ज़मीन के एक टुकड़े को लेकर रंजिश चल रही थी. पुलिस ने बताया कि शनिवार रात जब सुकई किसी काम से बाहर जा रहा था, तभी दुधई और उसके परिवार ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस दौरान उसे लाठियों से पीटा गया.
यह भी पढ़ें: देवरिया में स्कूल प्रबंधक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव
इस हमले में सुकई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिवार के सदस्य उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने दुधई, उसकी दो बेटियों और एक अन्य महिला रिश्तेदार को हिरासत में लिया है. फिलहाल सुकई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाइयों में जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी बीच शनिवार को एक भाई पर दूसरे भाई और उसके परिवार वालों ने हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
---- समाप्त ----