UP: नकली नोट छापने वाले गैंग का भंडाफोड़, 15 लाख की जाली नोट के साथ 2 गिरफ्तार

6 days ago 2

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की फुगाना थाना पुलिस ने सोमवार को 15 लाख रुपये से ज्यादा की नकली नोट बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

X

Muzaffarnagar Fake note printing gang busted

Muzaffarnagar Fake note printing gang busted

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की फुगाना थाना पुलिस ने सोमवार को 15 लाख रुपये से ज्यादा की नकली नोट बरामद की. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि, अभी मुख्य आरोपी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब एक ऑटो कार की तलाशी ली तो उसमें 15 लाख 16400 रुपए की नकली करेंसी मिली. जिसके बाद पुलिस ने 500, 100 और 200 के नोट को जब्त कर लिया. साथ ही पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन भी जब्त कर ली. वहीं, दो अभियुक्त गौरव उर्फ जतिन, अभय उर्फ तुषार को गिरफ्तार भी कर लिया. 

यह भी पढ़ें: MP: जबलपुर में 18 लाख रुपये के नकली नोट बरामद, 7 आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन वीडियो देखकर सीखा नोट छापना 

पुलिस ने बताया कि गैंग का मुख्य सदस्य अंकित अभी भी गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उनके गैंग के मुख्य सदस्य अंकित ने यूट्यूब से नकली नोट छापना सीखा था. जिसके बाद अंकित ने उन दोनों को भी अपने साथ शामिल कर नकली नोट छापने का गैंग तैयार किया था. 

पुलिस का कहना है कि फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अब तक आरोपियों ने कितनी नोट छापकर सप्लाई की है. 

Live TV

Read Entire Article