सहारनपुर के फतेहपुर में रविवार को बच्चों के खेल के दौरान जामुन तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया. लाठी-डंडों और पत्थरों से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की बात कही है.
X
जामुन तोड़ने पर भिड़े दो गुट
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रविवार को एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव सरदाहेड़ी में बच्चों के बीच जामुन तोड़ने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते बड़ों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो ने मामले को तूल दे दिया है और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
सूचना मिलने पर थाना फतेहपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और झगड़ा कर रहे लोगों को खदेड़ कर तितर-बितर किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायल लोगों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. एक पक्ष से चार और दूसरे पक्ष से तीन लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
एसपी देहात सागर जैन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विवाद की शुरुआत बच्चों के आपसी झगड़े से हुई थी. जब बच्चों में कहासुनी हुई तो उनके परिजन भी शामिल हो गए और मामला मारपीट में बदल गया. पुलिस को दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
एसपी सागर जैन ने बताया कि वायरल वीडियो और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दोषी पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है.