शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 540 अंक तक टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 150 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. इस बीच एक बैंकिंग शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली. लार्जकैप स्टॉक में करीब 7 फीसदी की गिरावट आई. यह गिरावट कल शाम को आए Axis Bank के खराब नतीजों के बाद आया है.
एक्सिस बैंक के ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (GDR) में आई भारी गिरावट के कारण इसके शेयर प्राइस में कमी देखी जा रही है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोन की लागत बढ़ी हुई थी और स्लिपेज भी ज्यादा थे. बैंक का नेट प्रॉफिट अनुमान से 10 फीसदी कम रहा है. IIFL का मानना है कि Axis Bank द्वारा NPA पहचान पॉलिसी को सख्त करने के परिणाम कुल स्लिपेज (2.1 फीसदी की तुलना में 3.2 फीसदी), लोन कास्ट (1.2 फीसदी की तुलना में 1.5 फीसदी), कुल NPA तिमाही आधार पर 29 आधार अंक की ग्रोथ और 1 बेसिस पॉइंट का NIM प्रभाव बढ़ा है.
एक्सिस बैंक शेयर का टारगेट घटा
IIFL ने कहा है कि एक्सिस बैंक वित्त वर्ष 27 के अनुमानित पी/बी के 1.4 गुना पर कारोबार कर रहा है, जो समकक्ष बैंकों की तुलना में 40 प्रतिशत कम है. अभी खराब तिमाही नतीजे को लेकर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करना मुश्किल है. ब्रोकरेज ने EPS में 4 से 8 फीसदी की कटौती किया है और टारगेट 1370 रुपये से 1280 रुपये कर दिया है.
दौलत कैपिटल ने कहा, 'हम कम NIM और उच्च ऋण लागत को ध्यान में रखते हैं, जिसकी भरपाई वित्त वर्ष 2027 में हो सकती है. अनुमानों में 5-6 प्रतिशत की कमी की गई है और 1,250 रुपये के संशोधित लक्ष्य के साथ 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखें.'
नुवामा ने भी इस शेयर को लेकर अपना लक्ष्य 1,400 रुपये (2 गुना) से घटाकर 1,180 रुपये (वित्त वर्ष 26 के बीवी का 1.7 गुना) कर दिया है. एक्सिस बैंक अपने समकक्ष बैंकों की तुलना में ब्याज दरों में कटौती के मामले में अधिक आगे है. इस शेयर का डिस्काउंट प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले बढ़ने की संभावना है.
शेयरों का प्रदर्शन
एक्सिस बैंक के शेयर शुक्रवार को 4% टूटकर 1113.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एक महीने में यह शेयर करीब 9 फीसदी गिरा है. एक साल के दौरान इसमें 14 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. वहीं 3 साल में इस शेयर ने 66 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- यहां बताए गए टारगेट ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. Aajtak.in इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)
---- समाप्त ----