अमेठी जिले में सोमवार रात दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई. शुकुल बाजार के निहाल सेवरा गांव में 24 वर्षीय शोभ नारायण चौहान ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या की. वहीं, मोहनगंज के भदसाना गांव में 28 वर्षीय बच्चन की सिर पर लोहे की वस्तु से वार कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
X
प्रतीकात्मक फोटो.
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोमवार रात दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई. एक मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, जबकि दूसरी घटना में एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पहली घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे निहाल सेवरा गांव की है. यहां 24 वर्षीय शोभ नारायण चौहान का शव गांव के पास एक पेड़ से लटका मिला. पुलिस को आशंका है कि युवक ने आत्महत्या की है. थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: UP: अमेठी में रेलवे ट्रैक पर मिला लड़की का क्षत-विक्षत शव, पिता ने लगाया यौन शोषण और हत्या का आरोप
वहीं, दूसरी घटना मोहनगंज थाना क्षेत्र के पूरे राजा मजरे भदसाना गांव की है. यहां 28 वर्षीय बच्चन की घर के बाहर सोते समय निर्मम हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे किसी ने भारी लोहे की वस्तु संभवत: हथौड़े से उसके सिर पर वार किया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के वक्त बच्चन की पत्नी पास के चारपाई पर सो रही थी.
गांव के प्रधान भास्कर सिंह ने बताया कि बच्चन के परिजनों ने सोमवार रात करीब 10 बजे रास्ते में किसी के साथ हुए विवाद की जानकारी दी थी, जिसमें आरोपी पक्ष ने बदला लेने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया कि हमले का तरीका किसी भारी लोहे की वस्तु से वार करने की ओर इशारा करता है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की शिकायत पर कुछ लोगों को नामजद किया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.