अमेरिका के दक्षिण मध्य क्षेत्र में स्थित टेक्सास राज्य में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. अब तक इस प्राकृतिक आपदा से 24 लोगों की मौत हो गई और कई अब भी लापता हैं. इनमें से 20 से ज्यादा लड़कियां हैं, जो उस क्षेत्र में एक समर कैंप में भाग लेने गई थीं. बड़े स्तर पर लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें नाव से लेकर हेलिकॉप्टर तक की मदद ली जा रही है.
कहां आई बाढ़?
गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक केर काउंटी में क़रीब 10 इंच बारिश दर्ज की गई. जिसकी वजह से ग्वाडालूप नदी में तेज़ बहाव आ गया और आस-पास के इलाकों में पानी भर गया.
अब तक कितने लोगों किया गया रेस्क्यू?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देर शाम शुक्रवार को केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि रेस्क्यू अभियान के दौरान 237 लोगों को अब तक बचाया जा सका है. इनमें से 167 को हेलिकॉप्टर के ज़रिए बचाया गया. वहीं 24 लोगों की मौत हो गई है. राहत कार्य तेजी से जारी है. हालांकि, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास में आई बाढ़ पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह भयावह है. इसे लेकर वहां के राज्यपाल से वो संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: क्या मुस्लिमों के लिए अलग शहर बसाने की तैयारी थी, टेक्सास की 'हलाल कॉलोनी' पर रोक, भारत से क्या कनेक्शन?
कैम्प मिस्टिक की लड़कियां लापता
20 से ज्यादा लड़कियां लापता हैं, जो कि कैम्प मिस्टिक नाम के एक क्रिश्चियन समर कैंप में हिस्सा लेने आई थीं. यह कैंप ग्वाडालूप नदी के समीप स्थित है.
परिवार सोशल मीडिया पर कर रहे अपील
बाढ़ में फंसे लोगों के परिवार सोशल मीडिया पर प्रशासन से राहत कार्य में तेजी लाने का अपील कर रहे हैं. साथ ही जानकारी साझा करने की गुहार लगा रहे हैं.
इनपुट: रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस
---- समाप्त ----