कनाडा के कपल ने समुद्र में फेंकी थी बोतलबंद चिट्ठी, 13 साल बाद बहकर पहुंची आयरलैंड

8 hours ago 1

कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के बेल द्वीप पर एक कपल ने 2012 में एक चिट्ठी को बोतल में बंद करके समुद्र में बहा दिया था. 13 साल बाद चिट्ठी अटलांटिक महासागर को पार कर आयरिश समुद्र तट पर पहुंच गई. 

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2012 कोएक युवा जोड़े ने कनाडा के पूर्वी छोर पर स्थित न्यूफाउंडलैंड में एक रोमांटिक डेट खत्म करने के बाद एक बोतल में संदेश भरकर अटलांटिक महासागर में फेंक कर किया. यह चिट्ठी अनीता और ब्रैड नाम के कपल की थी. 

चिट्ठी में क्या लिखा था
चिट्ठी में लिखा था- सितंबर 2012,  अनीता और ब्रैड- बेल द्वीप की एक दिन की यात्रा. आज, हमने द्वीप के किनारे पर डिनर किया. साथ में ड्रिंक ली और खूब मस्ती की. फिर इसमें लिखा था कि जिसे भी यह संदेश मिले, वह कृपया हमें फोन करें. उसके बाद एक नंबर लिखा हुआ था.

Screenshot

13 साल बाद आयरलैंड पहुंची चिट्ठी
13 साल बाद 2,000 मील की यात्रा कर ये बोतलबंद चिट्ठी आयरलैंड के समुद्र किनारे पहुंची. यहां भी एक कपल को ये आयरलैंड के पश्चिमी छोर पर मिली. ये जोड़ा केट और जॉन गे थे. उन्हें काउंटी केरी के स्क्रैगन बे में वह बोतल मिली. उन्होंने नोट पढ़ा, फिर अनीता और ब्रैड को शुभकामनाएं दीं और सोचा- क्या वे अब भी साथ हैं? 

दिए गए नंबर पर नहीं लगा फोन
जब केट और जॉन गे ने नोट पर दिए गए नंबर पर फोन किया, तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने महारीस हेरिटेज एंड कंजर्वेशन के फेसबुक पेज पर इस चिट्ठी और बोतल की फोटो पूरी जानकारी के साथ पोस्ट कर दी.  महारीस हेरिटेज एंड कंजर्वेशन पर्यावरण समूह है, जिसने खाड़ी की सफाई का आयोजन किया था जिसके कारण बोतल मिली थी.

Screenshot

चिट्ठी लिखने वाले कपल को यकीन नहीं हुआ
इसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गई और कुछ ही घंटों में कनाडा में उनके मित्रों ने अनीता और ब्रैड को फोन करने लगे. दोनों अब विवाहित हैं और तीन बच्चों के पिता हैं तथा न्यूफाउंडलैंड में रहते हैं. ब्रैड ने बुधवार को गार्जियन को बताया कि सोमवार की रात मेरा फोन बज रहा था. तभी मुझे अनीता की हंसी सुनाई दी. वो भी फोन पर बात करके हंस रही थी. मैं बाहर आया तो उसने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है. 

चिट्ठी लिखने के चार साल बाद दोनों ने कर ली थी शादी 
ब्रैड और अनीता ने बताया कि उस साल दोनों बेल द्वीप घूमने गए थे और उससे एक साल पहले से डेटिंग कर रहे थे.  इस जोड़े ने 2016 में शादी कर ली. अनीता एक नर्स हैं और ब्रैड हाल ही में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस अधिकारी के रूप में सेवानिवृत्त हुए हैं.

जल्द ही आयरलैंड जाएंगे ब्रैड और अनीता
ब्रैड ने आरटीई रेडियो के मॉर्निंग आयरलैंड शो में कहा कि उस वक्त  हम तो बस प्यार में डूबे युवा थे. अब हम प्यार में डूबे बुज़ुर्ग हो गए हैं. हमें खुशी है कि यह कहानी सबके सामने आई. इसकी वजह से हमें नए दोस्त मिल रहे हैं और उम्मीद है कि हम जल्द ही आयरलैंड जाएंगे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article