Mahindra Scorpio N ADAS: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Scorpio N के नए वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है. नई स्कॉर्पियो अब पहले से और भी ज्यादा सेफ हो गई है. कंपनी ने इसके नए टॉप-स्पेक्स वेरिएंट 'Z8L' को लॉन्च किया है, जिसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा दी जा रही है. इस ख़ास सेफ्टी फीचर से लैस इस नए वेरिएंट की शुरुआती कीमत 21.35 लाख रुपये है.
इसके अलावा महिंद्रा ने Scorpio N के लाइनअप को विस्तार देते हुए नए 'Z8T' वेरिएंट को भी लॉन्च किया है. जो पहले से मौजूदा Z8 और ADAS से लैस टॉप-स्पेक्स वेरिएंट Z8L के बीच पोजिशन करेगी. इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की सुविधा नहीं दी जा रही है. तमाम अन्य स्मार्ट फीचर से लैस इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 20.29 लाख रुपये तय की गई है.
ADAS के साथ नए स्कॉर्पियो N Z8L वेरिएंट - 6-सीट और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में आती है. जो Z8L वेरिएंट (20.89 लाख-24.95 लाख रुपये) की तुलना में लगभग 46,000 रुपये ज्यादा महंगी है. लेकिन इस नए सेफ्टी फीचर के आगे ये कीमत मामूली है. क्योंकि इस सेफ्टी फीचर सूट में कई शानदार फीचर्स को शामिल किया गया है जो इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
ADAS पैकेज में क्या मिलेगा?
- फ्रंट कोलाइजन वार्निंग
- ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
- स्टॉप-एंड-गो के साथ एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोज
- लेन डिपार्चर वार्निंग
- लेन कीप असिस्ट
- ट्रैफ़िक साइन रिकॉग्नाइजेशन
- हाई बीम असिस्ट
- स्पीड लिमिट असिस्ट
- फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट
किसी भी पेट्रोल-डीजल SUV में नहीं ये ख़ास फीचर:
महिंद्रा का यह भी कहना है कि स्कॉर्पियो N इसकी पहली पेट्रोल-डीजल SUV है जिसमें स्पीड लिमिट असिस्ट और फ्रंट व्हीकल स्टार्ट अलर्ट जैसे ADAS फ़ीचर दिए गए हैं. इसके अलावा ये फीचर कंपनी के किसी भी अन्य पेट्रोल-डीजल (ICE) व्हीकल में अब तक नहीं दिया गया है. ये वेरिएंट पेट्रोल-डीजल पावरट्रेन के साथ टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है.
ADAS फीचर से लैस Scorpio N Z8L के वेरिएंट और उनकी कीमत:
वेरिएंट | 7-सीटर | 6-सीटर |
पेट्रोल मैनुअल | 21.35 | 21.60 |
पेट्रोल ऑटोमेटिक | 22.77 | 22.96 |
डीजल-मैनुअल 2WD | 21.75 | 22.12 |
डीजल-ऑटोमेटिक 2WD | 23.24 | 23.48 |
डीजल-मैनुअल 4WD | 23.86 | - |
डीजल-ऑटोमेटिक 4WD | 25.42 | - |
Scorpio N Z8T वेरिएंट में क्या है ख़ास?
नए स्कॉर्पियो एन Z8T वेरिएंट की कीमत Z8 की तुलना में लगभग 1.13 लाख रुपये ज़्यादा है, लेकिन ADAS वाले Z8L वेरिएंट से लगभग 1.06 लाख रुपये कम है. कंपनी ने इस नए Z8T वेरिएंट में भी कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है, जो इसे बेहतर बनाते हैं. इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर और 360-डिग्री कैमरा शामिल हैं.
इस Z8T वेरिएंट में कंपनी ने बड़े 18-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं. जो खराब रास्तों पर भी एसयूवी को बैलेंस ड्राइव देने में पूरी मदद करते हैं. इसके अलावा 12-स्पीकर वाला सोनी ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसी सुविधाएँ इसकी ड्राइविंग को और भी कम्फर्टेबल बनाती हैं. अगर ADAS सूट को हटा दें तो Z8T में भी लगभग Z8L जैसे ही सेफ्टी फीचर मिलते हैं. ये वेरिएंट पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिनकी कीमत इस प्रकार है.
Mahindra Scorpio N Z8T के वेरिएंट और कीमत:
वेरिएंट | कीमत |
पेट्रोल मैनुअल | 20.29 |
पेट्रोल ऑटोमेटिक | 21.71 |
डीजल-मैनुअल 2WD | 20.69 |
डीजल-ऑटोमेटिक 2WD | 22.18 |
डीजल-मैनुअल 4WD | 22.80 |
डीजल-ऑटोमेटिक 4WD | 24.36 |
पावर और परफॉर्मेंस:
नए Scorpio N में ADAS की सेफ्टी जोड़ने और नए वेरिएंट को शामिल किए जाने के अलावा इसके इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की ही तरह 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आते हैं. जो लोग थोड़ा रोमांच पसंद करते हैं, उनके लिए स्कॉर्पियो एन का 4XPLOR फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम टेरेन और लो-रेंज मोड के साथ भी उपलब्ध है.