गन्ने के खेत में महिला का अर्धनग्न शव मिलने से हड़कंप, रेप के बाद हत्या की आशंका

13 hours ago 2

सहारनपुर में 55 साल की मानसिक रूप से बीमार महिला का अर्धनग्न शव गन्ने के खेत के पास मिला. महिला दिहाड़ी मजदूरी के लिए निकली थी, लेकिन लौट नहीं पाई. पुलिस यौन उत्पीड़न समेत कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

X

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में गन्ने के खेत के पास 55 साल की महिला का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शव रविवार रात नागल थाना क्षेत्र के मडकी दघेड़ा गांव में किसान अतुल त्यागी के खेत में नाले के पास पड़ा मिला. 

जैन ने एजेंसी से कहा,'महिला के शव के पास आम का एक थैला और एक सलवार मिली. सूचना मिलते ही फोरेंसिक विशेषज्ञ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.' पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मानसिक रूप से बीमार महिला के रूप में हुई है, जो दिन में दिहाड़ी मजदूरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटी. 

महिला के बेटे ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कहा कि वे यौन उत्पीड़न की संभावना सहित सभी संभावित कोणों से मामले की जांच कर रहे हैं. एएसपी ने कहा, 'शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा.' फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और पुलिस ने जांच के तहत आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article