गाजा पर Final Verdict की तैयारी! नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिका में ट्रंप के साथ डील पर करेंगे चर्चा

6 days ago 2

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू की यह मुलाकात गाजा में सीजफायर और इस संघर्ष को खत्म करने के लिए बंधकों की रिहाई से जुड़े एग्रीमेंट पर चर्चा करने के लिए मुकर्रर की गई है. 

X

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर होंगे. वह अगले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप और नेतन्याहू की यह मुलाकात गाजा में सीजफायर और इस संघर्ष को खत्म करने के लिए बंधकों की रिहाई से जुड़े एग्रीमेंट पर चर्चा करने के लिए मुकर्रर की गई है. 

ट्रंप ने 12 दिनों तक ईरान और इजरायल के बीच की जंग के बाद लागू अस्थाई सीजफायर के बाद क्षेत्र में शांति बहाली के लिए ऐसा कदम उठाया है. ट्रंप ने कहा कि हमें लगता है कि अगले हफ्ते सीजफायर हो जाएगा.

दोनों नेताओं के बीच मीटिंग का यह ऐलान इस हफ्ते इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर और अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वॉशिंगटन में हुई बातचीत के बाद हुआ है. 

गाजा में शांति चाहते हैं ट्रंप!

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि गाजा में युद्ध खत्म करना ट्रंप सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है. लेविट ने कहा कि इस युद्ध के दौरान इजरायल और गाजा से आ रही तस्वीरें देखना दिल बैठ गया. राष्ट्रपति ट्रंप अब इस जंग का अंत चाहते हैं. 

उन्होंने कहा कि गाजा में शांति बहाली के लिए व्हाइट हाउस इजरायली नेताओं के लगातार संपर्क में है और इसे अंतिम रूप देने की तैयारी में जुटा है. 

बता दें कि नेतन्याहू ने अप्रैल में वॉशिंगटन का दौरा किया था. ट्रंप सरकार द्वारा कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद नेतन्याहू पहले विदेशी नेता थे, जो अमेरिका पहुंचे थे. 

Live TV

Read Entire Article