ढाबों पर मारपीट, पैंट उतरवाई... कांवड़ यात्रा से पहले 'धर्म के ठेकेदारों' का आतंक

1 week ago 3

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले 'धर्म के ठेकेदार' सक्रिय हो गए हैं, जो अपना संगठन बनाकर कांवड़ रूट पर ढाबों और होटलों की जांच कर रहे हैं. मुजफ्फरनगर के एक ढाबे पर कर्मचारियों से आधार कार्ड मांगे गए और ना दिखाने पर 'पैंट तक उतरवा दी गई ताकि ये लोग जान सके कि कर्मचारी और होटल वाले हिंदू हैं या मुसलमान?' यशवीर महाराज नाम के व्यक्ति ने 5000 लोगों की टीम बनाकर जांच का दावा किया है.

Read Entire Article