तुर्की में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर विवाद, कार्टूनिस्ट सहित 4 गिरफ्तार

6 days ago 2

तुर्की में सोमवार को साप्ताहिक पत्रिका लेमन (Leman) में व्यंग्यात्मक कार्टून पब्लिश होने के बाद दो कार्टूनिस्टों को गिरफ़्तार किया गया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्टून में प्रॉफेट मूसा और प्रॉफेट मोहम्मद जैसे दिखने वाले शख्स आसमान में हाथ मिलाते हुए दिखाए गए थे, जबकि युद्ध जैसे दृश्य में मिसाइलें उनके नीचे उड़ रही थीं.

कथित तौर पर इस इलस्ट्रेशन को संघर्ष के बीच धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने वाले मैसेज के रूप में समझा गया था, लेकिन इसको लेकर सरकारी अधिकारियों और धार्मिक लोगों की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली.

ग्राफिक डिजाइनर भी गिरफ्तार

इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें पुलिस अधिकारी कार्टूनिस्ट डोगन पहलवान को हिरासत में लेते हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके हाथों को उनकी पीठ के पीछे हथकड़ी लगाकर रखा गया है और उन्हें एक इमारत की सीढ़ियों पर ले जाया जा रहा है.

मंत्री के मुताबिक, पत्रिका के एडिटर-इन-चीफ, इंस्टीट्यूशनल डायरेक्टर और ग्राफिक डिजाइनर को भी गिरफ्तार किया गया है.

येर्लिकाया ने कार्टून की निंदा करते हुए लिखा, "मैं एक बार फिर उन लोगों को शाप देता हूं, जो हमारे पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बनाकर विवाद फैलाने की कोशिश करते हैं. इस घिनौने इलस्ट्रेशन को बनाने वाले शख्स डीपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हिरासत में ले लिया गया है. इन बेशर्म लोगों को कानून के सामने जवाबदेह ठहराया जाएगा." 

यह भी पढ़ें: तुर्की पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री, राष्ट्रपति एर्दोगन बोले- यूएस से सीधी बातचीत की जरूरत, हम मध्यस्थ बनने को तैयार

न्याय मंत्री यिलमाज़ टुंक ने ऐलान किया कि तुर्की दंड संहिता की धारा 216 के तहत जांच शुरू की गई है, जो घृणा और दुश्मनी को बढ़ावा देने को अपराध मानती है. कार्टून के सिलसिले में चार लोगों को हिरासत में लेने के आदेश जारी किए गए.

मंत्री टुंक ने कहा, "कोई भी आजादी किसी यकीन के पवित्र मूल्यों को बदसूरत तरीके से हास्य का विषय बनाने का अधिकार नहीं देती है. पैगंबर मोहम्मद से जुड़े कार्टून या चित्र धार्मिक संवेदनशीलता और सामाजिक सद्भाव को गहरा नुकसान पहुंचाते हैं."

प्रदर्शनकारियों ने इस्तांबुल के एक बार पर हमला कर दिया, जहां Leman मैग्जीन के कर्मचारी अक्सर आते थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तांबुल के डाउनटाउन बार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें तेजी से बढ़ीं, जिसमें करीब 250 से 300 लोग शामिल थे.

Read Entire Article