तोड़फोड़ मचाने वाले अब पकड़ रहे कान, भीम आर्मी के बवालियों की पुलिस ने कसी नकेल, 51 गिरफ्तार

1 week ago 3

प्रयागराज के करछना में सांसद चंद्रशेखर आजाद को रोके जाने के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल किया. साथ ही गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की. पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 51 लोगों को गिरफ्तार किया और 8 नाबालिगों को हिरासत में लिया है. अब यही उपद्रवी थाने में कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं.

X

अब मांग रहे माफ़ी.

अब मांग रहे माफ़ी.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करछना क्षेत्र में रविवार को हुए हिंसक बवाल के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और हिंसा फैलाने के मामले में अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 8 नाबालिगों को पुलिस ने बाल संरक्षण कानून के तहत हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, हंगामा उस समय शुरू हुआ जब सांसद चंद्रशेखर आजाद करछना के इसौटा गांव और कौशांबी में एक पीड़ित के घर जाना चाह रहे थे. मगर, पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस ले जाकर घंटों रोके रखा. इस पर नाराज होकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने करछना में उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हिंसा: 50 गिरफ्तार, पुलिस का सख्त एक्शन... सियासी रंग ले रहा बवाल

उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और सड़कों पर जमकर बवाल मचाया. इसके बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए मौके से 41 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया और बाद में 10 और को पकड़ा गया. इसके अलावा 54 नामजद और 550 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 बाइक को भी जब्त कर लिया है.

देखें वीडियो...

दिलचस्प बात यह रही कि जो उपद्रवी कल खुद को कानून से ऊपर समझ रहे थे, वही अब पुलिस थाने में कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में शांति है, लेकिन एहतियातन भारी पुलिस बल की तैनाती जारी है. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Live TV

Read Entire Article