नीतीश के गृह जिले नालंदा में 12 घंटे में तीन हत्या से मची सनसनी, दहशत में आए लोग

6 hours ago 1

नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शनिवार को 12 घंटे के भीतर तीन हत्याओं ने कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. एक नर्स को जमीन विवाद में गोली मारी गई, एक युवक की जनता दरबार से लौटते समय हत्या कर दी गई, और एक किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई. इन वारदातों ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं.

X

 Screengrab)

नालंदा में 12 घंटे में तीन हत्या (Photo: Screengrab)

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शनिवार को 12 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग जगहों पर हत्या की घटनाओं ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया है. ये घटनाएं न केवल आम जनता में भय का माहौल बना रही हैं, बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

जमीन विवाद में पहली हत्या

नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव में जमीनी विवाद को लेकर पीएमसीएच, पटना में कार्यरत 60 साल की नर्स सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के परिजनों के अनुसार, परिवार का गोतिया से चार बीघा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. शनिवार सुबह जब सुशीला देवी खेत पर गईं, उसी दौरान हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. नालंदा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है. घटना के बाद डीएसपी संजय जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है.

युवक को मारी अंधाधुंध गोलियां

हत्या की दूसरी वारदात नगरनौसा थाना क्षेत्र में हुई जहां रवि नामक युवक को गोली मार दी गई. मृतक थाना अध्यक्ष की हत्या के आरोप में जेल जा चुका था, शनिवार को जनता दरबार से अपनी फरियाद लगाकर घर लौट रहा था. तभी घात लगाए तीन हमलावरों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. रवि की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जबकि एक हमलावर भागने में सफल रहा. हिलसा एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और तीसरे की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी. हत्या का कारण पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर किसान की हत्या

हत्या की तीसरी वारदात सारे थाना क्षेत्र के चौहादचक गांव में हुआ जहां शनिवार देर रात खेत की रखवाली कर रहे 58 साल के किसान किशोरी यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. अज्ञात अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू कर दी गई है.

एक ही दिन में जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन हत्याएं होना यह दर्शाता है कि अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस व्यवस्था लाचार दिख रही है. मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस प्रकार की घटनाएं राज्य सरकार के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article