परिवार की धमकियों को किया दरकिनार... बांदा में प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी

13 hours ago 1

बांदा के बबेरू तहसील में प्रेमी जोड़े अभय और चांदनी ने मंदिर में शादी रचाई। दोनों जीजा-साली रिश्ते में हैं, लेकिन चार साल के लव अफेयर के बाद परिवार की मनाही और प्रताड़ना के बीच उन्होंने शादी की. अभय ने चांदनी की मांग में सिंदूर भरा और जयमाला पहनाई. परिवार की धमकियों के बावजूद दोनों खुश हैं और साथ जीने का वादा किया है.

X

प्रेमी जोड़े अभय और चांदनी.

प्रेमी जोड़े अभय और चांदनी.

यूपी के बांदा जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र में एक अनोखी प्रेम कहानी ने नए रिश्तों और सामाजिक बंधनों को चुनौती दी है. चार वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम कर रहे अभय और चांदनी ने माता के मंदिर में शादी कर अपनी मोहब्बत को ज़िंदा कर दिखाया. दोनों का रिश्ता पारंपरिक नजरिए से जीजा-साली का माना जाता है, लेकिन प्रेम की ताकत ने सामाजिक बंदिशों को पार कर दिया.

कमासिन थाना क्षेत्र के ममसी खुर्द गांव के रहने वाले अभय ने बताया कि उनका प्रेम चांदनी से पिछले चार सालों से चल रहा था. चांदनी अभय की भाभी की छोटी बहन है. शुरू में चांदनी के परिवार वाले शादी के लिए सहमत थे, लेकिन बाद में उन्होंने शादी से इनकार कर दिया और चांदनी को मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.

यह भी पढ़ें: UP: बांदा में बेटी की शादी से पहले फटा सिलेंडर, दहेज का सामान समेत पूरा घर जलकर हुआ राख

अभय ने कहा कि वह इस अत्याचार को सहन नहीं कर सके और अपने प्रेमी को साथ लेकर मंदिर में शादी कर ली. उन्होंने बताया कि दोनों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं और अब वे एक-दूसरे के पति-पत्नी हैं. वहीं, चांदनी ने भी अपने परिवार द्वारा मिलने वाली धमकियों और प्रताड़ना का खुलासा किया. उसने कहा कि उसके परिवार वाले उसे मार डालने की धमकी देते थे और अभय को झूठे मामलों में फंसा देने की कोशिश कर रहे थे.

बांदा

इसके बावजूद दोनों ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी शादी मंदिर में की, जहां अभय ने चांदनी की मांग में सिंदूर भरा और जयमाला पहनाकर विवाह संपन्न किया. शादी के दौरान माता रानी का आशीर्वाद लिया गया. इस दौरान लड़के के परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्होंने जोड़े का समर्थन किया. यह शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी है, क्योंकि यह परंपरागत रिश्तों और सामाजिक दबावों के बीच प्यार की जीत है.

Live TV

Read Entire Article