प्रयागराज में नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन कराने और उसे जिहादी आतंकी बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो आरोपियों- दरकशा बानो और मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार किया है. अब पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं. क्योंकि, आरोप है कि पकड़े गए लोग इससे पहले ही कई लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुके हैं. फिलहाल, आरोपियों के चंगुल से बचकर भागी लड़की ने आपबीती बयां की है. आइए जानते हैं पूरा मामला...
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 साल की पीड़ित लड़की बीती 8 मई को स्थानीय कोटेदार की शादी में गई थी. यहीं से रात 10:00 बजे वह गायब हो गई. बताया जा रहा है कि उसे शादी में दरकशा बानो मिली थी, जो उसी के गांव में रहती है. उसने लड़की को पैसे का लालच और इस्लाम की खूबियां बताते हुए झांसे में लिया. फिर फोन कर साथी मोहम्मद कैफ को बुलाया और लड़की को अपने साथ लेकर चली गई.
मोहम्मद कैफ वही शख्स है, जो अपनी बाइक से दरकशा बानो और नाबालिग लड़की को प्रयागराज जंक्शन ले गया. जहां से लड़की और दरकशा ट्रेन में सवार हुए और सीधे दिल्ली पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने केरल के त्रिशूर के लिए ट्रेन पकड़ी. रास्ते में दरकशा बानो लगातार ताज मोहम्मद नाम के शख्स को फोन पर बता रही थी कि मैं आ रही हूं और मेरे साथ एक लड़की भी है.
पीड़िता ने सुनाई आपबीती
पीड़िता के अनुसार, उसे त्रिशूर में एक मकान में ले जाया गया जहां कई अन्य नाबालिग लड़कियां मौजूद थीं. वहां पर बड़ी-बड़ी दाढ़ी के लोग थे. वे धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे और जिहाद की ट्रेनिंग की बात कर रहे थे. उनकी बातें सुनने के बाद मैं डर गई.
प्रयागराज पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई दरकशा नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन और फिर जिहाद की ट्रेनिंग देने वाले केरल मॉड्यूल से जुड़ी है. अब दरकशा का हैंडलर ताज मोहम्मद पुलिस की रडार पर है. शुरुआती जांच की इन्फार्मेशन केरल पुलिस को दी गई है. केरल पुलिस त्रिशूर में रहने वाले ताज मोहम्मद की तलाश में जुट गई है.
यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, केरल में भी जांच तेज
उधर, प्रयागराज में नाबालिग पीड़िता की बहन ने कहा कि हमें नहीं पता ये सब कैसे हो गया. दरकशा-कैफ ने मिलकर मेरी छोटी बहन को फंसा दिया. हालांकि, किसी और देश भेजने की बात तो अभी तक नहीं सुनी. चूंकि, मैं बाहर रहती हूं. आज वापस आई हूं. जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा.
फिलहाल, इस केस में प्रयागराज की फूलपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए तिलहट गांव की दरकशा बानो, उसके सहयोगी मोहम्मद कैफ को गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर में धमकी, अपहरण, जातिसूचक गालियां देने की धाराएं भी शामिल की गई हैं. शुरुआती जांच की माने तो आरोपी दरकशा एक गैंग से जुड़ी हुई है, जो गरीब परिवार की लड़कियों को पैसे का प्रलोभन देती है. इसके बाद उनका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण कराती है. गैंग देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है.
डीसीपी गंगानगर, कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. केस में वांछित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर नए खुलासे हो सकते हैं. जांच-पड़ताल जारी है. मोबाइल से चैट, कॉल आदि की डिटेल खंगाली जा रही है.