फ्लाइओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार इनोवा, केदारनाथ जा रहे 4 दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

6 days ago 1

मुजफ्फरनगर में खटीमा-पानीपत हाईवे पर एक तेज रफ्तार इनोवा फ्लाईओवर से गिर गई, जिसमें गुजरात से केदारनाथ जा रहे पांच दोस्त सवार थे.हादसे में चार की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

X

फ्लाइओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार इनोवा, चार की मौत

फ्लाइओवर से नीचे गिरी तेज रफ्तार इनोवा, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को उस समय चीख पुकार मच गई जब एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. इसमें कार सवार पांच दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चार घायल दोस्तों की उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक आपस में दोस्त थे जो गुजरात के गांधीनगर से केदारनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे. उपचार के दौरान चार दोस्त अमित, भरत, कर्ण और विपुल की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं जिगर नाम का एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार अस्पताल में जारी है. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी युवक गुजरात से केदारनाथ दर्शन को जा रहे थे. घटना के बाद पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि अभी छपार थाने में एक खटीमा पानीपत मार्ग पर एक इनोवा ओवर स्पीड से चल रही. थी वह फ्लाईओवर से नीचे आ गिरी. उसमें पांच लोग सवार थे जिसमें से चार लोगों की डेथ हो गई है और एक आदमी गंभीर रूप से घायल है. उन्हें जिला अस्पताला लाया गया है. यह बताया जाता है कि पांचों युवक गुजरात के रहने वाले हैं. मामले में बाकी और तथ्य सामने आएंगे तदनुसार अवगत कराया जाएगा.

Live TV

Read Entire Article