उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 18 महीने के मासूम की तेंदुए के हमले में मौत हो गई. बच्चा अपने बड़े भाई के साथ खेलते हुए जंगल की ओर चला गया था, जहां अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. जब तक लोग पहुंचे, तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया. वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
X
सांकेतिक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जंगल में खेलते समय तेंदुए के हमले में 18 महीने के मासूम की मौत हो गई. यह घटना कोहरपुर गांव की है, जो बिजनौर सदर क्षेत्र में आता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक बच्चे का नाम मयंक था, जो अपने 5 साल के बड़े भाई हर्षित के साथ घर के पास खेल रहा था. दोनों मासूम खेलते-खेलते करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित जंगल की ओर चले गए. इस दौरान अचानक एक तेंदुआ झाड़ियों से निकलकर मयंक पर झपट पड़ा और उसे गर्दन से पकड़ लिया.
गांव के लोग, जो पास के खेतों में काम कर रहे थे, बच्चों की चीख-पुकार सुनकर घटनास्थल की ओर भागे, लेकिन तब तक तेंदुआ बच्चे को मार चुका था और फिर जंगल की ओर भाग गया. बच्चे के माता-पिता राजकुमार और किरण उस समय खेतों में काम कर रहे थे, जबकि बच्चे घर पर अपनी दादी के साथ थे. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
वन विभाग के उप प्रभागीय अधिकारी (SDO) ज्ञान सिंह ने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगाया जा रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले जंगल की ओर न भेजने की सलाह दी गई है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी उदय प्रताप ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी दहशत का माहौल है.