बीच सड़क पर तलवार से केक काटना पड़ा महंगा, VIDEO वायरल होते ही 2 गिरफ्तार

1 week ago 2

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद जूनी इंदौर पुलिस हरकत में आ गई और वीडियो में दिख रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों की पहचान तनिष्क बमनानी और वंश रिझवानी के रूप में हुई है, जिन्होंने बीच सड़क पर तलवार से केक काटने की हरकत की थी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवक सड़क के बीचों-बीच तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए जूनी इंदौर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया है.

पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए की गई इस तरह की लापरवाही और कानून विरोधी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियां न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि इससे आम लोगों की सुरक्षा को भी खतरा होता है.

पुलिस ने सभी युवाओं और सोशल मीडिया यूज़र्स को चेतावनी दी है कि वे किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हों, विशेष रूप से हथियारों का प्रदर्शन और सार्वजनिक जगहों पर स्टंट जैसे कार्य करने से बचें. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Read Entire Article