बुजुर्ग को डंडे से पीटकर ले ली थी जान, आरोपी गिरफ्तार, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

1 week ago 3

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बुजुर्ग कालीशंकर उत्तम की हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बड़ा खुलासा किया है. जहानाबाद थाना क्षेत्र के बिरनई गांव में हुई इस हत्या के आरोपी अंशु अवस्थी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है.

गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद, हत्या तक पहुंचा
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह (SP) के अनुसार, आरोपी अंशु अवस्थी द्वारा अक्सर गाली-गलौज की जाती थी. मृतक कालीशंकर ने जब उसे समझाने की कोशिश की, तो आरोपी ने आवेश में आकर बुजुर्ग पर हमला कर दिया. हत्या का पूरा घटनाक्रम कालीशंकर के आटा चक्की परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे जांच में मदद मिली.

20 साल से बिरनई में रह रहे थे कालीशंकर
62 वर्षीय कालीशंकर उत्तम मूल रूप से लहुरी सराय गांव के निवासी थे, लेकिन उन्होंने 20 साल पहले बिरनई गांव में जमीन लेकर आटा चक्की का व्यवसाय शुरू किया था. उन्होंने चक्की के ऊपर ही अपना घर बना लिया था. बुधवार की शाम आरोपी अंशु अवस्थी ने पहले सीसीटीवी कैमरा हटाने की धमकी दी थी, लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर चला गया.

रात में हमला, इलाज के दौरान मौत
लेकिन 25/26 जून की रात को अंशु दोबारा लौटा और कारखाने के बाहर चारपाई पर सो रहे कालीशंकर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. शोर सुनकर ऊपर सो रहे मृतक के बेटे शिवशंकर और अन्य परिजन नीचे पहुंचे तो कालीशंकर खून से लथपथ मिले. उन्हें तत्काल अमौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान कालीशंकर की मौत हो गई.

पत्नी का पहले ही हो चुका था निधन
बता दें कि मृतक की पत्नी का निधन तीन साल पहले ही हो चुका था. अब उनकी हत्या ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. पुलिस ने आरोपी अंशु अवस्थी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Read Entire Article