मेघालय में हनीमून के दौरान मारे गए राजा रघुवंशी के परिवार ने बहू सोनम को शादी के दौरान करीब 16 लाख रुपए के गहने दिए थे. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने यह दावा किया. मेघालय पुलिस ने मध्य प्रदेश के रतलाम से कुछ जेवरात, एक लैपटॉप और अन्य सामान सहित अहम साक्ष्य बरामद किए हैं. ये सामान रियल एस्टेट व्यवसायी शिलोम जेम्स की पत्नी के मायके से बरामद किया गया है. सिलोम को हत्या से संबंधित सबूत छिपाने और नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
विपिन को इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑफिस में देखा गया, जहां मेघालय पुलिस की एक टीम ठहरी हुई है. विपिन ने बताया कि उन्होंने मेघालय पुलिस को 16 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों की तस्वीरें सौंपी हैं, जो उनके परिवार ने राजा के साथ शादी के दौरान सोनम को भेंट में दिए थे.
राजा के भाई ने कहा, "मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया था. मेघालय पुलिस की टीम ने मुझसे राजा और सोनम की शादी से जुड़े आभूषणों की तस्वीरें मांगी थीं. फिलहाल, मुझे नहीं पता कि इनमें से कौन-कौन से आभूषण बरामद किए गए हैं."
विपिन ने दावा किया कि सोनम के साथ मेघालय जाते समय राजा ने सोने की चेन और अंगूठी पहनी हुई थी. राजा ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि सोनम ने उन्हें शिलांग की यात्रा के दौरान सोने के आइटम्स पहनने के लिए कहा था.
भाई ने कहा, "राजा ने हमें हनीमून के लिए निकलते समय एयरपोर्ट पर खींची गई तस्वीरें भेजी थीं. तस्वीरें देखने के बाद मेरी मां ने महंगे आभूषण पहनने के लिए फोन पर राजा को डांटा. राजा ने अपनी मां को जवाब दिया कि सोनम ने उन्हें हनीमून के दौरान ये आभूषण पहनने के लिए कहा था."
मेघालय पुलिस ने रविवार को कहा कि राजा और सोनम के सोने के आभूषण और लैपटॉप समेत कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने कहा, "जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज अहम सबूत रखते हैं. 23 मई को सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह की हत्या के मामले में और खुलासा कर सकते हैं."
पुलिस ने अब तक सोनम, राज कुशवाह और उसके तीन दोस्तों विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को हत्या की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. जेम्स सहित तीन अन्य को सबूत छिपाने और नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि राजा रघुवंशी 23 मई को मेघालय में हनीमून मनाते समय लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव 2 जून को सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी के नाम से भी जाना जाता है) में एक झरने के पास एक गहरी खाई में मिला था. पत्नी सोनम हत्याकांड की मास्टरमाइंड निकली. मेघालय पुलिस का एक विशेष जांच दल (SIT) हत्या के मामले की जांच कर रहा है.