मेडिकल कॉलेज में युवती का वीडियो बनाया, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल

2 days ago 1

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने आई युवती का बाथरूम में नहाते समय वीडियो बना लिया गया. फिर उसी वीडियो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया. मेडिकल थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

X

युवती का नहाते हुए बनाया वीडियो. (Representational image)

युवती का नहाते हुए बनाया वीडियो. (Representational image)

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने आई थी. अस्पताल के बाथरूम में नहाते समय उसका चुपके से वीडियो बना लिया गया. आरोपी ने वीडियो भेजकर युवती को ब्लैकमेल किया और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, अमरोहा की युवती अपनी मां को कैंसर के इलाज के लिए मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय में आई थी. यहां 11 जून को वह मेडिकल कॉलेज पहुंची. इमरजेंसी में इलाज के बाद वार्ड नंबर 11 में उसकी मां को भर्ती कर लिया गया. उस वार्ड में पहले से मुजफ्फरनगर के रहने वाले महताब की पत्नी भर्ती थी. उसका टीबी का इलाज चल रहा था.

एक दिन युवती वार्ड के बाथरूम में नहाने चली गई. इसी बीच महताब ने अपने मोबाइल से उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया. युवती को पता नहीं चला. कुछ दिन बाद इलाज के बाद युवती की मां को छुट्टी मिल गई और वह अपने घर लौट गई. 28 जून को युवती के मोबाइल पर कॉल आया और कॉलर ने वॉट्सएप पर युवती को एक वीडियो भेजा.

यह भी पढ़ें: Bengaluru: बाथरूम में छिपकर महिला सहकर्मियों के अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक गिरफ्तार, मोबाइल में मिली 30 क्लिप

महताब ने युवती को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाया और वीडियो वायरल करने की धमकी दी. एक जुलाई को युवती अपनी मां का चेकअप कराने मेडिकल कॉलेज आई तो आरोपी ने उसे फिर से वीडियो भेजा. धमकी दी कि उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बदनाम कर देगा. आरोपी की बात सुनकर युवती सन्न रह गई.

युवती ने यह बात अपने दोस्त को बताई. वह अमरोहा से मेरठ आ गया. इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को भी आरोपी के बारे में बता दिया. परेशान युवती ने आरोपी से एक नए नंबर से बात की और वीडियो मांगा. इस दौरान आरोपी से बातचीत की रिकॉर्डिंग भी युवती ने कर ली. फिर शुक्रवार को पीड़ित परिवार थाने पहुंचा. पीड़िता ने मेडिकल थाने में तहरीर देकर आरोपी के पास से अपना वीडियो डिलीट कराने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास मोबाइल फोन और उसमें मौजूद वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि युवती अमरोहा की रहने वाली है, उसकी तहरीर के आधार पर महताब को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक मोबाइल बरामद किया गया.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article