मेडिकल टेप से बंधे हाथ, संदिग्ध हालात... घर में ऐसे मिले पति-पत्नी के शव, पुलिस को आत्महत्या का शक

1 week ago 3

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक निजी अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक रश्मि (35) और उनके पति विष्णु (36) के रूप में हुई है, जो एक संविदा कर्मचारी थे. दंपत्ति पिछले छह महीनों से पनयापलम में किराए के घर में रह रहे थे.

X

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है (Photo- AI)

पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है (Photo- AI)

केरल के कोट्टायम में सोमवार सुबह एराट्टुपेटा के पास एक व्यक्ति और उसकी पत्नी किराए के घर में मृत पाए गए. उनके शव पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं. इस केस में पुलिस को शक है कि यह आत्महत्या का मामला है.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान एक निजी अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक रश्मि (35) और उनके पति विष्णु (36) के रूप में हुई है, जो एक संविदा कर्मचारी थे. दंपत्ति पिछले छह महीनों से पनयापलम में किराए के घर में रह रहे थे.

यह घटना तब सामने आई जब विष्णु की मां उनसे फोन पर संपर्क नहीं कर पाई. पड़ोसियों द्वारा पूछताछ के बाद, दोनों मृत पाए गए, उनके हाथ मेडिकल चिपकने वाले टेप से बंधे हुए थे. पुलिस ने बताया कि विष्णु और रश्मि के शव एक-दूसरे के करीब पड़े मिले.

हालांकि मामले की प्रारंभिक जांच आत्महत्या का संकेत दे रही है, लेकिन पुलिस ने कहा कि मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

Live TV

Read Entire Article