मैनेजर निकला केनरा बैंक में ₹53 करोड़ की चोरी का मास्टरमाइंड, ऐसे खुला राज

6 days ago 1

कर्नाटक के केनरा बैंक में ₹53 करोड़ के सोने की चोरी हुई है. चोरों ने लॉकर रूम में एक गुड़िया छोड़ी थी, जिसका श्रृंगार सिंदूर और हल्दी से किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि इस चोरी का मास्टरमाइंड बैंक का पूर्व मैनेजर विजय कुमार मिरयाल था, जिसने वेब सीरीज और फिल्मों से आइडिया लेकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Read Entire Article