यूपी के चंदौली में नाबालिग लड़की से सामूहिक बलात्कार, तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथा फरार

7 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है. यहां 16 साल की एक लड़की का पहले अपहरण किया गया. इसके बाद तीन लोगों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इस घटना के बारे में किसी को बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी गई. लेकिन जब पीड़िता गर्भवती हुई, तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ. 
 
थाना प्रभारी (एसएचओ) गगनराज सिंह ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस वारदात में शामिल चौथा आरोपी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है.

एसएचओ ने बताया कि पीड़ित लड़की के गर्भवती होने के बाद इस घटना का खुलासा हुआ. पीड़िता की तहरीर में आरोप लगाया गया है कि इसी साल फरवरी में वो एक सुबह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी. तभी तीनों आरोपी वहां पहुंचे और उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद उसे लेकर एक घर में गए. वहां तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया.

पीड़िता किसी तरह से अपने घर पहुंची. लेकिन आरोपियों के डर से परिजनों को घटना के बारे में नहीं बताया. वारदात के करीब छह महीने बाद उसके शरीर में बदलाव देखकर परिजन हैरान रह गए. उससे जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने साथ हुई ज्यादाती के बारे में खुलासा कर दिया. आरोपियों की पहचान राही पटेल, दिनेश पटेल और विकास विश्वकर्मा के रूप में हुई है.

चौथे आरोपी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पीड़ित लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. वारदात में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे मिले इनपुट के आधार पर चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है. बताते चलें कि पिछले महीने चंदौली के साहबगंज इलाके में 10 साल की बच्ची से बलात्कार की सनसनीखेज घटना सामने आई थी.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article