राजस्थान में BSF के साथ मिलकर पंजाब पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 300 करोड़ की ड्रग्स बरामद

1 week ago 2

बाड़मेर में यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के एक बड़े अभियान के तहत अंजाम दी गई. इस बड़ी कार्यवाही को बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से पूरा किया गया. जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई ड्रग्स की खेप पाकिस्तानी तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में रहने वाले जोबन कालेर की थी.

X

पंजाब पुलिस ने BSF के साथ मिलकर ये कार्रवाई की (File Photo)

पंजाब पुलिस ने BSF के साथ मिलकर ये कार्रवाई की (File Photo)

Punjab Police seizes heroin worth 300 crores: राजस्थान के बाड़मेर जिले में छापेमारी करने पहुंची पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, पंजाब पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत हाड़मेर से 300 करोड़ रुपये की हीरोइन ज़ब्त की है. अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने छापा मारकर करीब 60 किलोग्राम हिरोइन की सीज की है.

बाड़मेर में यह कार्रवाई पंजाब पुलिस के एक बड़े अभियान के तहत अंजाम दी गई. इस बड़ी कार्यवाही को बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के सहयोग से पूरा किया गया. जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई ड्रग्स की खेप पाकिस्तानी तस्कर तनवीर शाह और कनाडा में रहने वाले जोबन कालेर की थी.

पंजाब पुलिस का कहना है कि इस कार्यवाही की वजह से एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया गया है. राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 60.302 किलोग्राम हेरोइन की भारी खेप बरामद की गई है.

पंजाब पुलिस के DGP ने 'X' प्लेटफार्म पर इस बाबत जानकारी साझा की. जिसके मुताबिक हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, पंजाब से नौ प्रमुख ऑपरेटर, हवाला ऑपरेटर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

Live TV

Read Entire Article