शराब के लिए घरवालों को परेशान करता था हिस्ट्रीशीटर, छोटे भाई ने गोली मारकर किया मर्डर

12 hours ago 1

पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर विक्रांत अपनी मां पूनम और छोटे भाई निशांत (26) से शराब के लिए पैसे मांगता था, जिस की वजह से परिवारवाले उससे परेशान रहते थे. उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे विक्रांत घर आया और अपनी मां से पैसे मांगने लगा.

X

मारे गए हिस्ट्रीशीटर विक्रांत के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं

मारे गए हिस्ट्रीशीटर विक्रांत के खिलाफ 13 मामले दर्ज हैं

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक हिस्ट्रीशीटर को उसी के छोटे भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, वो हिस्ट्रीशीटर आए दिन अपनी मां और छोटे भाई को परेशान करता था. उनसे पैसे की मांग की करता था. सोमवार की रात भी नशे में धुत होकर वो अपने घर पहुंचा था और अपनी मां के साथ पैसे को लेकर गाली गलौज कर रहा था.

गाजियाबाद के पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने पीटीआई को बताया कि मृतक की पहचान पैंगा गांव निवासी विक्रांत (28) के रूप में हुई है, जो निवाड़ी थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उसके खिलाफ 13 मामले दर्ज थे. दो महीने पहले चोरी के एक मामले में जेल में रहने के बाद विक्रांत हाल ही में जमानत पर बाहर आया था. 

पुलिस के मुताबिक, हिस्ट्रीशीटर विक्रांत अपनी मां पूनम और छोटे भाई निशांत (26) से शराब के लिए पैसे मांगता था, जिस की वजह से परिवारवाले उससे परेशान रहते थे. उन्होंने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे विक्रांत घर आया और अपनी मां से पैसे मांगने लगा.

जब मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, तो वह गुस्सा हो गया और गाली-गलौज करने लगा. इसी बात पर दोनों भाइयों के बीच हाथापाई हो गई और विक्रांत ने निशांत पर ईंट से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि जब मामला बढ़ा तो छोटे भाई निशांत ने विक्रांत की पिस्तौल निकाल ली और उसी से उसे गोली मार दी.

पुलिस ने उसकी लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल जब्त कर ली गई है और निशांत को गिरफ्तार कर लिया गया है. निशांत गांव में ही एक गैस एजेंसी में काम करता है.

Live TV

Read Entire Article