उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला घर से जेवर और नगदी भी ले गई है. अब महिला का पति पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगा रहा है. हालांकि, करीब दो हफ्ते बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा है. पीड़ित पति पेशे से ट्रक ड्राइवर है.
पूरा मामला इटावा के थाना ऊसराहार क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव का है, जहां रहने वाले अवधेश यादव ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उसने कहा है कि वह ट्रक चालक है. अधिकांश समय घर से बाहर रहता है. बीते दिनों जब वह ट्रक लेकर बाहर निकला तो पत्नी मौका पाकर अपने प्रेमी के साथ भाग गई. बच्चों को घर पर ही छोड़ गई है.
यह भी पढ़ें: कन्नौज: प्रेमी के साथ फरार हुई 7 बच्चों की मां, रोते-बिलखते थाने पहुंचे मासूम, पुलिस से लगाई खोजने की गुहार
अवधेश यादव के मुताबिक, उसकी शादी 13 साल पहले हुई थी. इस शादी से उसके दो बच्चे हैं. लेकिन अब पत्नी किसी और के चक्कर में पड़ गई है. 23 जून को घर से 8 लाख रुपये कीमत के जेवर और 10 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई. अवधेश ने कहा कि मेरे दो बच्चे हैं, पत्नी जीवन भर की कमाई लेकर चली गई, मैं अब क्या करूं.
पीड़ित पति ने कहा कि मैं काफी टाइम तक पत्नी को फोन करता रहा, लेकिन फोन नहीं उठा. बाद में स्विच ऑफ हो गया, जो अब तक ऑफ ही बता रहा है. पूरी उम्मीद है कि पत्नी को उसका पुराना प्रेमी लेकर गया है.
यह भी पढ़ें: रिश्ता तय करने आ रहे थे लड़के वाले, घर में रखे जेवर और कैश लेकर प्रेमी के साथ फरार हुई लड़की
बकौल अवधेश यादव- मैंने पहले भी दोनों को घर पर पकड़ा था. हालांकि, तब उसने माफी मांग ली थी इसलिए उसको छोड़ दिया था. लेकिन अब उसने हद पार कर दी है. 23 जून से गायब है, उसका कहीं अता पता नहीं चल रहा. बच्चों से कह कर गई थी कि दवा लेने जा रही हूं. फिलहाल, थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी है. अवधेश के दोनों बेटों की उम्र- 7 साल और 5 साल है.
---- समाप्त ----