सावन के पहले सोमवार पर वाराणसी में हाई अलर्ट, काशी की सुरक्षा में पुलिस का महाकवच

7 hours ago 1

वाराणसी में सावन के पहले सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ और फ्लड कंपनी की तैनाती की गई है. एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार, शहर में बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और अमानती घर की व्यवस्था की गई है.

X

काशी विश्वनाथ मंदिर. (File)

काशी विश्वनाथ मंदिर. (File)

वाराणसी में सावन माह के पहले सोमवार पर बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों शिवभक्तों और कावड़ियों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने दावा किया है कि भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए गए हैं.

एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार, देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शहर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही एक सुव्यवस्थित रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है, जिससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. श्रद्धालुओं के सामान को सुरक्षित रखने के लिए अमानती घर बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ा, मणिकर्णिका घाट आधा डूबा, छत पर हो रहे अंतिम संस्कार

वहीं, बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर और गोदौलिया चौराहे पर 'हेल्प डेस्क' की स्थापना की गई है. यहां खोया-पाया सहित अन्य सहायता मिल सकेगी. साथ ही पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ और फ्लड कंपनी की तैनाती कर दी गई है. भीड़ की निगरानी के लिए ड्रोन से एरियल सर्विलांस किया जा रहा है. घाटों पर पीए सिस्टम के जरिए लगातार लोगों को गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर सचेत किया जा रहा है.

इसके अलावा श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने के लिए फूल-माला दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी दुकानों पर रेटलिस्ट अनिवार्य रूप से लगाएं. यादव समाज के प्रतिनिधियों से भी वार्ता हो चुकी है और सभी विभागों के साथ समन्वय बैठकों के जरिए सहयोग सुनिश्चित किया गया है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article