हॉस्पिटल में भर्ती हुआ मुनव्वर फारूकी का बेटा, पत्नी ने लिखी इमोशनल पोस्ट, दिया हेल्थ अपडेट

7 hours ago 1

टेलीविजन की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक्टर-कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके बेटे मिकैल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उन्हें वायरल इंफेक्शन हुआ था जिसकी जानकारी एक्टर की पत्नी मेहजबीन फारूकी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर फैंस को दी थी. 

मुनव्वर के बेटे हुए हॉस्पिटल में भर्ती

मुनव्वर की दूसरी पत्नी मेहजबीन ने बताया कि उनके बेटे मिकैल को मौसम बदलने के कारण वायरल इंफेक्शन हुआ जिसकी वजह से वो हॉस्पिटल में भर्ती हुए. मेहजबीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने बेटे मिकैल और सभी पेरेंट्स के लिए लिखा, 'सभी पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि वायरल इंफेक्शन को हर तरफ बढ़ता देखते हुए, हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. अपने बच्चों की हाइजीन पर ज्यादा ध्यान दें और उनका ध्यान रखें.'

मुनव्वर के बेटे मिकैल

मुनव्वर के बेटे को हॉस्पिटल में भर्ती देख फैंस अपनी गुड विशेज भेज रहे हैं. वो मिकैल की सेहत जल्द से जल्द अच्छी हो, ऐसी कामना कर रहे हैं. मेहजबीन ने भी अपने बेटे मिकैल को गोद में लिए एक सेल्फी भी पोस्ट की जिसमें उनकी अपने बेटे के लिए फिक्र नजर आई. मिकैल भले ही मेहजबीन के सौतेले बेटे हों, मगर वो अपने मां होने का फर्ज पूरी तरह निभा रही हैं. मुनव्वर भी अपने बेटे मिकैल को लेकर काफी इमोशल हैं.

पत्नी मेहजबीन ने दी अपडेट, फैंस ने की प्रार्थना

कुछ समय पहले फराह खान के यूट्यूब चैनल पर भी एक्टर ने अपने बेटे को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि वो अपने बेटे के बिना नहीं रह सकते थे. उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मिकैल को उनकी जरूरत है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की कस्टडी ली. बता दें कि मिकैल, मुनव्वर की पहली पत्नी जैस्मिन के बेटे हैं. मेहजबीन, मुनव्वर की दूसरी पत्नी हैं मगर उन्हें भी अपने पुराने रिलेशनशिप से एक बेटी है. 

मुनव्वर की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. दूसरी शादी से पहले उनके अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बिग बॉस 17' के दौरान भी मुनव्वर के अफेयर की खबरें वायरल हुई थीं. लेकिन शो खत्म होने के बाद उन्होंने मेहजबीन कोटवाला से शादी रचाई. बात करें एक्टर के वर्क फ्रंट की, तो हाल ही में वो 'फर्स्ट कॉपी' सीरीज में नजर आए थे. अब मुनव्वर जल्द 'द सोसायटी' नाम का रियलिटी शो लेकर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article