उत्तराखंड (Uttarakhand) के 6 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही देहरादून में स्कूल में बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है.
एजेंसी के मुताबिक, देहरादून स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के केंद्र ने रविवार को उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर में 20 और 21 जुलाई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. 22 जुलाई को राज्य के देहरादून और उत्तरकाशी जिले में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया.
इस बीच, देहरादून के ज़िला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने 'ऑरेंज' अलर्ट के मद्देनज़र सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
हिमाचल में बारिश से तबाही...
इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश में लगातार मॉनसूनी बारिश के बाद, राज्य में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) की 20 जुलाई की शाम की रिपोर्ट के मुताबिक, 142 सड़कें ब्लॉक हैं, 40 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं और 26 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर (DTRs) काम नहीं कर रहे हैं.
मंडी (91 सड़कें) और कुल्लू (33 सड़कें) जिलों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ की वजह से ज्यातार सड़कें बंद हैं. गोहर और भावनगर जैसे इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है, जहां कुल 26 डीटीआर भारी बारिश के कारण बाधित हुए हैं.
इस बीच, विशेष रूप से मंडी, कुल्लू और सिरमौर में 40 जल आपूर्ति योजनाएं बाढ़ और तलछट जमाव से प्रभावित हुई हैं. अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, सूबे में तमाम दुर्घटनाओं की वजह से कुल 166 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें 132 लोग बारिश की वजह से और 34 लोग सड़क हादसों में मारे गए.
यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 142 सड़कें बंद, बिजली बाधित
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) चौबीसों घंटे स्थिति पर नज़र रख रहा है और राहत एवं पुनर्वास प्रयासों के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर रहा है. कुल्लू और मंडी ज़िलों में सभी इलाकों में सबसे ज़्यादा परेशानी होने की जानकारी सामने आई है. ऊना में, बडसाला पुल क्षति की वजह से 3 जुलाई से बंद है, जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ है और ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा है.
---- समाप्त ----