Bhopal के वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार KIA Seltos सेल्टोस कार खड़े ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे में कार के एयरबैग खुलने के बावजूद ड्राइवर की जान नहीं बच सकी.
X
एयरबैग खुलने से भी नहीं बची जान कार सवार की जान.(Photo:Screengrab)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार रात वीआईपी रोड पर एक तेज रफ्तार KIA सेल्टोस कार खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हैरानी की बात यह है कि हादसे में कार के एयरबैग खुलने के बावजूद चालक की जान नहीं बच सकी.
चश्मदीदों ने बताया कि भीषण टक्कर के बाद कार में सवार युवक देर तक अंदर फंसा रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था.
पुलिस की मुताबिक, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल की मोर्चरी भेज दिया है.
---- समाप्त ----