उत्तर प्रदेश के हाथरस में 'कातिल' मां के कारनामे सुनकर हर कोई दंग रह गया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि जिस मां ने बेटी को 9 महीने अपनी कोख में रखा, वही एक दिन उस बेटी को मौत के घाट उतार देगी. वो भी सिर्फ अपनी प्रेमी के लिए. जी हां, मां ने अवैध संबंध छिपाने के लिए अपनी 6 साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी, फिर शव को कुएं में फेंक कर अनजान बन गई, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. मगर पुलिस की जांच-पड़ताल में सनसनीखेज खुलासा हुआ. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
दरअसल, बीते दिनों हाथरस जिले में 6 साल की एक बच्ची की हत्या का मामला सामने आया था, जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक, मां ने अपने 17 साल के आशिक के साथ मिलकर बच्ची को मार डाला. अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया.
पूरी घटना हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव मऊ चिरायल की है. 30 साल की पिंकी नाम की एक महिला का 17 साल के एक लड़के के साथ अफेयर था. एक दिन दोनों को बच्ची ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद हाथ, पैर और मुंह बांधकर शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया. रविवार को पुलिस ने महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
खौफनाक वारदात का पर्दाफाश
हाथरस पुलिस के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने वाली आरोपी मां और उसके नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची ने अपनी मां और उसके प्रेमी को गलत काम करते हुए देख लिया था. बच्ची के मुंह खोलने के डर से दोनों ने उसकी जान ले ली. पुलिस ने शव को पास के कुएं बरामद कर लिया है और दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. यह खबर सुनकर पूरा गांव सन्न है.
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध संबंध छिपाने के लिए जिस तरीके से मां ने अपनी ही बच्ची की जान ले ली, वो बेहद दुखद और निंदनीय है. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अगर रिश्तों में मर्यादा और नैतिकता नहीं होगी तो इसके परिणाम बहुत घातक हो सकते हैं.
---- समाप्त ----