Nothing Phone 3 का लॉन्च कन्फर्म, iPhone और OnePlus को देगा टक्कर

14 hours ago 1

Nothing Phone 3 Launch Date: यूरोपियन स्मार्टफोन ब्रांड Nothing अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी का अपकमिंग हैंडसेट Nothing Phone 3 इस साल जुलाई में लॉन्च होने वाला है. ब्रांड का कहना है कि ये डिवाइस उनका फ्लैगशिप फोन होगा, जिसमें टॉप नॉच फीचर्स मिलेंगे. हालांकि, फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई खास जानकारी नहीं दी है.

X

Nothing Phone 3

Nothing Phone 3

Nothing Phone 3 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इसे टीज करना शुरू कर दिया है. ब्रांड ने अब स्मार्टफोन के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है. ये हैंडसेट जुलाई 2025 में लॉन्च होगा. पिछले हफ्ते ही Nothing के CEO Carl Pei ने कहा था कि ये ब्रांड का पहला फोन होगा, जो एक ट्रू फ्लैगशिप होगा. 

ये स्मार्टफोन प्रीमियम मैटेरियल से बना होगा. इसमें खास परफॉर्मेंस अपग्रेड्स होंगे और सॉफ्टवेयर के स्तर पर भी कई बड़े बदलाव किए जाएंगे. कुल मिलाकर Nothing का ये फोन कई मामलों में खास होने वाला है. हालांकि, इसके फीचर्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

कितनी हो सकती है कीमत? 

Android Show: I/O Edition में कार्ल ने बताया कि नथिंग डिजाइन इनोवेशन पर लगातार फोकस रखेगा. ब्रांड अपने फोन्स को एंड्रॉयड के साथ क्लोज इंटीग्रेशन में डेवलप कर रहा है. फोन की कीमत को लेकर भी कार्ल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनका अपकमिंग फोन 800 पाउंड का होगा. 

यह भी पढ़ें: कितनी होगी Nothing Phone 3 की कीमत? कंपनी के CEO ने किया खुलासा

800 पाउंड को भारतीय रुपये में बदलेंगे, तो ये कीमत लगभग 90 हजार रुपये हो जाती है. हालांकि, भारतीय बाजार में ब्रांड इस फोन को इतनी ज्यादा कीमत पर लॉन्च नहीं करेगा. हमने पहले भी ऐसा ही देखा है. कंपनी अपने डिवाइसेस को यूरोपीय मार्केट में भारत के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च करता है. 

AI फीचर के साथ आएगा फोन

Nothing Phone 2 को कंपनी ने 629 GBP की कीमत पर लॉन्च किया था, जो भारतीय करेंसी में 71,185 रुपये होती है. ये कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. हालांकि, कंपनी ने भारत में इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था.  

यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन

नथिंग फोन 3 में AI फीचर्स भी मिलेंगे. अगर कंपनी AI फीचर्स को जोड़ती है, तो फोन कम से कम 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म नहीं किया है. ये स्मार्टफोन जुलाई में लॉन्च होगा. ब्रांड अपने लेटेस्ट फोन को लेकर बहुत कॉन्फिडेंट दिख रहा है. अब देखना होगा कि कंपनी अपने ट्रू फ्लैगशिप में क्या फीचर्स देती है.

Live TV

Read Entire Article